सलमान खान की फिल्म 'भारत' को विवेक ओबेरॉय ने गलती से किया प्रमोट, फिर किया ये काम
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' (Bharat) के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने भी गुरुवार को गलती से भाईजान की फिल्म 'भारत' को प्रमोट कर दिया.
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'भारत' (Bharat) के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं. बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने भी गुरुवार को गलती से भाईजान की फिल्म 'भारत' को प्रमोट कर दिया. दरअसल, विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बेहद उत्साहित थे. इस समारोह का हिस्सा बनने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर खुशी जताई मगर ट्वीट करते वक्त उनसे एक गलती हो गई. इस वजह से उन्हें ट्वीट डिलीट करना पड़ा.
विवेक ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में भारत हैशटैग का प्रयोग किया जिसके साथ सलमान खान का इमोटिकॉन भी आ गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने विवेक को उनकी गलती बताई, जिसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट किया और अपना मैसेज दोबारा ट्वीट किया. एक नजर डालिए विवेक के पहले ट्वीट पर:-
आपको बता दें कि हाल ही में विवेक ओबेरॉय के एक ट्वीट को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. उन्होंने लोकसभा एग्जिट पोल को लेकर एक मीम ट्वीट किया था. उनके ट्वीट में सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को ट्रोल किया गया था. इसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा था और सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना भी हुई थी. बाद में उन्होंने माफी मांगकर अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था.