विराट कोहली ने देखी अनुष्का शर्मा की 'जीरो', ट्विटर पर जमकर की तारीफ

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटे हुए है. 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Photo Credits: Twitter)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)  इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में तीसरे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुटे हुए है. 26 दिसंबर से मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा. इसी बीच अपने बीजी शेड्यूल से वक्त निकालकर वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की फिल्म 'जीरो' (Zero)  देखने पहुंचे थे. फिल्म देखने के बाद विराट ने सोशल मीडिया पर 'जीरो' के बारे में अपनी राय दी. उन्होंने अपने ट्वीट में अनुष्का शर्मा की जमकर तारीफ की. विराट ने लिखा कि," मैंने जीरो देखी. फिल्म ने काफी एंटरटेन किया. मुझे बहुत मजा आया. सभी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है."

विराट ने आगे लिखा कि, "मुझे अनुष्का की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी लगी क्योंकि मेरा मानना है कि उनका किरदार काफी मुश्किल था लेकिन उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया." अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म में एक डिसेबल्ड महिला का किरदार निभाया है. उनके अलावा इस फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)  और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अहम रोल में है. जहां कैटरीना कैफ ने इस फिल्म में बबीता कुमारी का रोल प्ले किया है, वहीं शाहरुख ने बउआ सिंह का किरदार निभाया है.

यह भी पढ़ें:-  शाहरुख खान की 'जीरो' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़

जीरो को फिल्म क्रिटिक्स द्वारा मिक्स्ड रिव्यूज मिल रहे हैं. किंग खान की फिल्म ने शुरुआती दो दिनों में तकरीबन 38 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. शाहरुख खान स्टारर जीरो को हमने 3.5 स्टार्स दिए थे.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 1st ODI Likely Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\