अनुष्का शर्मा की फिल्म 'पाताल लोक' देखकर पति विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, पढ़ें उनका ये पोस्ट
अनुष्का की 'पाताल लोक' वेबसीरिज रीलिज हो चुकी है. इस वेब सीरिज को लोगों से अछा रिस्पोंस मिल रहा है. इसी बीच अनुष्का शर्मा के पति भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 'पाताल लोक' की तारीफ के फूल बांधे है.उन्होंने आलोचक बनकर इस वेब सीरिज पर अपना अनुमान पहले ही लगाया था की यह वेबसीरिज को लोग पसंद करेंगे.
बॉलीवुड की चुलबुली गर्ल एक्टिंग से पहचान बना चुकीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने फिल्म 'एनएच10' से प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा था. अनुष्का ने अपनी इस फिल्म को फैंटम फिल्म्स और इरोज इंटरनेशनल के साथ मिलकर बनाया था. वहीं अब लॉकडाउन के दौरान अनुष्का प्रोड्यूसर के तौर पर वेबसीरिज 'पाताल लोक' में अपने भाई कर्णेश शर्मा (Karnesh Sharma) के साथ मिलकर क्लीन सेट फिल्म (Clean Slate Films)के साथ डेब्यू किया हैं.
अनुष्का की 'पाताल लोक' वेबसीरिज रीलिज हो चुकी है. इस वेब सीरिज को लोगों से अछा रिस्पोंस मिल रहा है. इसी बीच अनुष्का शर्मा के पति भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 'पाताल लोक' की तारीफ के फूल बांधे है. यह भी पढ़े: Paatal Lok Full Series in HD Leaked: क्या अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज हो गई है पायरेसी का शिकार?
विराट ने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "पाताल लोक वेबसीरिज मैंने बहुत पहले ही देख चूकाएक था. उस वक्त ही मुझे अंदाजा लग गया था कि यह एक बेहतरीन कहानी, स्क्रीन प्ले और जबरदस्त अभिनय का मिश्रण है. अब जब सब लोगों को यह शो पसंद आ रहा है, तो मेरे कयासों की पुष्टि हो रही है. मेरी प्यारी अनुष्का शर्मा से बहुत प्रभावित हूं कि उसने ऐसी लाजवाब सीरिज प्रोड्यूस की है. साथ ही उसने जो अपने टीम पर भरोसा किया. साथ ही अपने साले साहब को शुक्रियादा करते हुए लिखा, "बहुत खूब कारनेश शर्मा." यह भी पढ़े: Paatal Lok Review: लोगों को खूब पसंद आ रही है अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक, ट्विटर पर यूजर्स ऐसे कर रहें हैं तारीफ
विराट को 'पाताल लोक' बेहद पसंद आई है. उन्होंने आलोचक बनकर इस वेब सीरिज पर अपना अनुमान पहले ही लगाया था जिसे फैंस ने सही साबित किया है. विराट के इस पोस्ट को 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. तो वहीं कमेंटस कर 'पाताल लोक' के लिए अनुष्का को ढेर सारी बधाई दे रहे है.