Lockdown: विराट कोहली ने घर की छत पर पत्नी अनुष्का शर्मा संग खेला क्रिकेट, Video हुआ Viral
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. अनुष्का और विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का और विराट अपने घर की टैरेस पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे है
लॉकडाउन (Lockdown) के चलते आम आदमी हो, या बॉलीवुड स्टार हो, या फिर क्रिकेट का बादशाह हो हर कोई अपने घर पर लॉकडाउन हुआ है. इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. दोनों आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर कर रहे है. वहीं दूसरी और अनुष्का और विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का और विराट अपने घर की टैरेस पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे है.
इस वीडियो में अनुष्का और विराट क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है. अनुष्का शर्मा पहले बैटिंग करती हुई दिखाई दे रही है तो वहीं विराट उन्हें गेंदबाजी कर हुए उन्हें आउट कर दिया है. बाद में विराट ने अपने हाथों में ग्लोव्स पहनते हुए बल्लेबाजी से अनुष्का की गेंदबाजी को एन्जॉय कर रहे है. साथ ही उन्हें बाउंसर मारकर अपनी बैटिंग से परेशान कर रहे है. यह भी पढ़े: अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘पाताल लोक’ देखकर पति विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, पढ़ें उनका ये पोस्ट
अनुष्का और विराट का यह वीडियो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. बता दें कि विराट अपनी फिटनेस का बहुत ख्याल रखते है. हाल ही में विराट ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर रनिंग करते हुए फिटनेस ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया था.