आलोक नाथ पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली विंटा नंदा ने कहा- मुझ पर मेडिकल जांच कराने का दबाव

मी टू अभियान के चलते कई बड़ी हस्तियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. इनमें से एक नाम संस्कारी एक्टर आलोक नाथ का भी था. विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर 19 साल पहले उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था

आलोक नाथ और विंटा नंदा (Photo Credits: PTI and Wikipedia)

मी टू अभियान के चलते कई बड़ी हस्तियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. इनमें से एक नाम संस्कारी एक्टर आलोक नाथ का भी था. विंटा नंदा (Vinta Nanda) ने आलोक नाथ (Alok Nath) पर 19 साल पहले उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया था कि जब वो टीवी शो 'तारा' के लिए काम कर रही थी, तब आलोक नाथ ने उनके साथ दुष्कर्म किया था. संस्कारी बाबू के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में यह एफआईआर दर्ज की गई है. अब विंटा नंदा का कहना है कि उन पर मेडिकल जांच कराने का दबाव बनाया जा रहा है.

विंटा नंदा ने कहा कि, "मैंने पुलिस में मामला दर्ज कराया था. मुझे तीन हफ्ते बाद फोन कर बताया गया कि एफआईआर दर्ज की जा रही है. पिछले हफ्ते एफआईआर दर्ज हुई. इसके बाद अब फिर से जवादेही मेरे  ऊपर आ गई है जबकि एफआईआर के बाद आलोक नाथ को अरेस्ट कर लेना चाहिए था. 20 साल बाद अब मुझे मेडिकल जांच के लिए जाना होगा. आज ही मैंने एक न्यूज पेपर में पढ़ा कि मुझे मेडिकल जांच करानी होगी तब ही आगे की प्रक्रिया होगी."

बता दें कि विंटा नंदा के अलावा कई और महिलाओं ने भी आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. उन्होंने ऐसे चौंकाने वाले खुलासे किए थे, जिन्होंने सबको हैरानी में डाल दिया था. यह भी पढ़ें:- संस्कारी एक्टर आलोक नाथ के खिलाफ FIR हुई दर्ज, विंटा नंदा ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप

Share Now

\