
Vikrant Massey Statement: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक हालिया इंटरव्यू में अपने दिल की बात खुलकर कही है. उन्होंने बताया कि सफलता के बावजूद इंडस्ट्री में कुछ लोग आज भी उन्हें छोटा महसूस कराते हैं और कई लोग उन्हें पसंद भी नहीं करते. विक्रांत ने कहा कि उन्होंने इस तरह के व्यवहार का सामना किया है, जिससे कभी-कभी उन्हें खुद पर शक होने लगता है. लेकिन इसके बावजूद वह अपने काम पर फोकस कर रहे हैं और लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
विक्रांत मेसी ने इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाई है और ‘छपाक’, ‘गैसलाइट’, ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज़ से दर्शकों के बीच अलग पहचान हासिल की है. उनका मानना है कि किसी की सफलता सबको पसंद नहीं आती, लेकिन असली ताकत है नेगेटिविटी को इग्नोर कर अपने लक्ष्य पर टिके रहना.
विक्रांत मैसी का बड़ा खुलासा:
View this post on Instagram
फैंस ने भी उनके इस ईमानदार बयान की तारीफ की है और सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करते हुए कमेंट किया कि वह बेहतरीन एक्टर हैं और ऐसे कमेंट्स से फर्क नहीं पड़ता. विक्रांत मेसी की अगली फिल्म को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं और उम्मीद है कि वह अपने टैलेंट से एक बार फिर दिल जीतेंगे.