![एलपीजी सिलेंडर को लेकर वर्कआउट कर रहे हैं विद्युत जामवाल, कहा- अब ये करके दिखाओ! एलपीजी सिलेंडर को लेकर वर्कआउट कर रहे हैं विद्युत जामवाल, कहा- अब ये करके दिखाओ!](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/09/57506247_158164111884221_4634823091232981838_n-1-380x214.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी फिटनेस को लेकर जाने जाते हैं और फिलहाल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह एक भरे हुए गैस सिलेंडर को लेकर वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में विद्युत एक भरे हुए एलपीजी सिलेंडर को बिना किसी मशक्कत के उठाते नजर आ रहे हैं.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है : "अब ये करके देखो! ..जिनको यकीन नहीं है, यह एक भरा हुआ सिलेंडर है." इस वीडियो को अब तक दस लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. 'कमांडो 2' में विक्रम की सह-कलाकार रह चुकीं अदा शर्मा ने उन्हें प्रेरित करने के लिए विद्युत को धन्यवाद कहा है.
यह भी पढ़ें : विद्युत जामवाल की फिल्म ‘जंगली’ को ‘द जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक’ में मिले दो एक्शन अवॉर्ड
View this post on Instagram
विद्युत फिलहाल 'कमांडो' फ्रैंचाइजी के तीसरे किश्त की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके निर्देशक आदित्य दत्त हैं. इस फिल्म में अदा और गुलशन देवैया भी हैं. अंगिरा धर इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. यह साल 2017 में आई फिल्म 'कमांडो 2 : द ब्लैक मनी ट्रेल' की सीक्वल है.