गुलाबो सिताबो के बाद अब विद्या बालन की फिल्म शंकुतला देवी भी होगी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज

अभी तक शंकुतला देवी के प्रीमियर डेट का ऐलान होना बाकी है. लेकिन जिस तरह गुलाबो सिताबो और अब शंकुतला देवी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में बेशक और फिल्में भी इस रास्ते पर चलती दिखाई दे सकती हैं.

शंकुतला देवी (Image Credit: Twitter)

लॉकडाउन के चलते फिल्ममेकर्स अब अपनी फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं. हालांकि मेकर्स के इस फैसले के चलते सिनेमा मालिक और डिस्ट्रीब्यूटर्स पहले ही नाराजगी जाता चुके हैं. तो वहीं प्रोड्यूसर्स भी हालात का हवाला देकर अपनी बात रख रहे हैं. कल ही खबर आई कि आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म गुलाबो सिताबो (Gulabo Sitabo) का अमेजन प्राइम पर 12 जून को प्रीमियर किया जाएगा. ऐसे में जानकारी सामने आ रही है कि अब विद्या बालन की फिल्म शंकुतला देवी (Shakuntala Devi) को भी मेकर्स OTT प्लेटफॉर्म पर सीधे रिलीज करने जा रहे हैं.

मिडडे से खास बात करते हुए शंकुतला देवी के डायरेक्टर अनु मेनन ने बताया कि मैं काफी उत्साहित हूं कि फिल्म का अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रीमियर किया जा रहा है. ऐसे में हर कोई शंकुतला देवी की अद्भुत जर्नी को देख सकेगा. गणित के लिए शंकुतला देवी का पैशन और दृढ़ निश्चय देखने को मिलेगा.

आपको बता दे कि अभी तक शंकुतला देवी के प्रीमियर डेट का ऐलान होना बाकी है. लेकिन जिस तरह गुलाबो सिताबो और अब शंकुतला देवी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. उसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में बेशक और फिल्में भी इस रास्ते पर चलती दिखाई दे सकती हैं. हाल ही में खबर आई थी कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के लिए मेकर्स ने डिजनी प्लस हॉटस्टार से करार कर लिया है.  तो वहीं करण जौहर की कारगिल गर्ल, शेरशाह और राधे जैसी फिल्मों के भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज को लेकर चर्चा काफी तेज है.

Share Now

\