विद्या बालन का बच्चों को सलाह, कहा-गैजेट छोड़ आउटडोर गेम्स खेलें

अभिनेत्री विद्या बालन ने बच्चों से शारीरिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है.....विद्या, अभिनेता तुषार कपूर के साथ बच्चों के फिटनेस कार्निवल जूनियर्थन से जुड़ी हुई हैं.....

विद्या बालन (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन(Vidya Balan) ने बच्चों से शारीरिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि बच्चे गैजेट्स(Gadgets) को छोड़कर आउटडोर गेम्स(Outdoor Games) ज्यादा खेलें. विद्या ने कहा, "आज के माहौल में बच्चों के लिए बाहरी गतिविधियां सीमित हो गई हैं क्योंकि वे ज्यादातर समय स्मार्टफोन(Smartphone) या अन्य गैजेट्स के साथ व्यस्त रहते हैं. बच्चों को घर पर बैठकर और गैजेट पर गेम खेलने के बजाए बाहरी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए."

यह भी पढ़ें:  #2.0 : रजनीकांत को पर्दे पर देखते ही बेकाबू हुए फैंस, सिनेमाघरों में बजे ढोल-नगाड़े, देखें Video

विद्या, अभिनेता तुषार कपूर के साथ बच्चों के फिटनेस कार्निवल जूनियर्थन(Fitness Carnival Junierthan) से जुड़ी हुई हैं. इस पहल के समर्थन में तुषार ने कहा, "जूनियर्थन अच्छा कॉन्सेप्ट है. मुझे खुशी है कि वे बच्चों के लिए कुछ कर रहे हैं. यह पहल सभी बच्चों को शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करने का एक बेहतरीन उपाय है."

Share Now

\