रजनीकांत के फैंस के लिए आज का दिन किसी त्यौहार से कम नहीं है. आज उनकी फिल्म 2.0 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. इसी के साथ आपको बताना चाहेंगे कि इस फिल्म को लेकर उनके फैंस ने प्री-प्लानिंग कर रखी. ये तो आप जानते ही होंगे कि इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग से 100 करोड़ रूपए कमा लिए थे. इस फिल्म के लिए उनके फैन क्लब्स ने कई तैयारियां कर रखी थी.
आज जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो यहां मानों जश्न का माहोल देखने को मिला. इंटरनेट पर कई वीडियोज सामने आई हैं जिसमे देखा गया कि पर्दे पर रजनीकांत के आते ही यहाँ ढोल नगाड़े बजने लगे. लोग ख़ुशी से सिनेमाघरों में नाचने लगे और जमकर झूमने लगे.
BLOCKBUSTER #2Point0 🔥🔥🔥 One & Only Superstar💥 Thalaivaaaaaaaaaaaaa pic.twitter.com/f4SNsZzMdy
— Vijay Andrews 2.0 (@vijayandrewsJ) November 29, 2018
At kasi theatre around 4 am, scenes ahead of the 2.0 FDFS @CNNnews18 @CNNnews18 pic.twitter.com/MtfkKJCVIc
— Poornima Murali (@nimumurali) November 29, 2018
The fan moment of this man has never went a bit low... wow!!! Whatta craze. 😍😍😍#2Point0FromToday #Thalaivar pic.twitter.com/ORh6KR14fD
— தமிழன் 2.0 🤘🏼 (@iamsanthoshCR) November 29, 2018
The movie has been paused for 3 minutes. Thalaiva's first look in the movie is being celebrated in style😁 #2Point0 #2Point0Release #2Point0FDFS #2Point0Fromtoday @TheQuint pic.twitter.com/FqE65cuHq0
— Bilal Jaleel (@baelal23) November 29, 2018
इसी के साथ लोगों ने ट्विटर पर इस फिल्म का रिव्यू देना भी शुरू कर दिया है. रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म के लिए सुबह 6 बजे से ही शोज थिएटर्स में लग गए और फिल्म को देखने के लिए फैंस की काफी भीड़ भी नजर आई.
#2Point0 WW Screens Break-up (Approx) :
North America - 850
UK - 300
Europe - 500
MEA - 350
South Asia - 100
India - 7,500
APAC - 900
Total - 10,500
— Ramesh Bala (@rameshlaus) November 27, 2018
टाइम्स नाउ की खबर के अनुसार, इस फिल्म को विश्वभर में 10, 500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. वहीं भारत में इस फिल्म को 7,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया.