Happy Birthday Vidya Balan: कभी मिला था मनहूस होने का टैग, इन 7 फिल्मों से एक्ट्रेस ने बदल दिया इतिहास

अपने शुरूआती दौर में विद्या बालन ने भी उन सभी हालात का सामना किया है जो कई एक्ट्रेस करती हैं. कास्टिंग काउच से लेकर वो बॉडी शेमिंग तक शिकार हो चुकी है.

विद्या बालन (Image Credit: Twitter)

बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. उम्र के इस पड़ाव पर विद्या बालन आज फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में उस मुकाम पर खड़ी है जहां से कोई भी शख्स उनपर उंगली उठाने के बारे में भी नहीं सोच सकता. अपने अभिनय और स्टेट्स के चलते विद्या बालन आज इंडस्ट्री की एक पॉवरफुल एक्ट्रेसस में से एक हैं. जिनकी फिल्मी ही नहीं बल्कि एक बयान भी खबरें बनाने की काबिलियत रखता है. लेकिन विद्या के लिए ऐसे हालात हमेशा से ऐसे नहीं रहें हैं. अपने शुरूआती दौर में इस एक्ट्रेस ने भी उन सभी हालात का सामना किया है जो कई एक्ट्रेस करती हैं. कास्टिंग काउच से लेकर वो बॉडी शेमिंग तक शिकार हो चुकी है. इतना ही नही साउथ इंडस्ट्री में तो उन्हें मनहूस एक्ट्रेस का भी टैग लग चुका है. जिसके चलते विद्या के हाथ से एक दो नहीं बल्कि 12 फिल्मों से हाथ धोना पड़ा था.

लेकिन अपनी दमदार एक्टिंग से विद्या बालन आज ना केवल हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में से आती है बल्कि वो खुद अपनी फिल्मों की हीरो होती हैं. जो अकेले के दम पर बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट कराने का दम रखती है. जिसका सबूत है बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड और उन्हें मिलने वाले अवॉर्ड्स. विद्या बलान को नेशनल अवॉर्ड, 5 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स सहित पद्मश्री के खिताब से भी सम्मानित किया जा चुका है. विद्या बालन के इस जन्मदिन पर आइए जानते है वो उन 7 शानदार फिल्मों के बारे में जिनसे इस एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया.

परिणीता (ललिता)

भूल भुलैया (अवनी)

नो वन किल्ड जेसिका (सबरीना अली)

डर्टी पिक्चर (सिल्क)

कहानी (विद्या बागची)

तुम्हारी सुलु (सुलोचना सुलु दुबे)

मिशन मंगल (तारा शिंदे)

विद्या बालन के इस जन्मदिन पर लेटेस्टली की तरफ से उन्हें ढेर सारी बधाईयां. नए साल के साथ हम यही उम्मीद करेंगे कि विद्या आने वाले समय में हमें अपने काम से और भी इम्प्रेस करती रहें.

Share Now

\