शाहिद कपूर के साथ इस फिल्म में काम कर चुके हैं ईशान खट्टर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Video
ईशान खट्टर और शाहिद कपूर (Photo Credits : Instagram and Youtube)

ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'धड़क' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. इससे पहले ईशान खट्टर को 'बियॉन्ड द क्लाउड्स' नामक एक फिल्म में भी देखा जा चुका है. सिर्फ इतना ही नहीं, ईशान अपने भाई शाहिद कपूर के साथ भी काम कर चुके हैं. अगर यह बात सुनकर हैरानी हुई तो आपको बता दें कि शाहिद की फिल्म में उन्हें एक बाल कलाकार के रूप में देखा गया था. यहां पर हम फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' की बात कर रहे हैं. तकरीबन 13 साल पहले यह फिल्म रिलीज हुई थी.

सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें सिर्फ ईशान खट्टर ही नहीं बल्कि अभिनेत्री राधिका आप्टे भी नजर आ रही हैं. जब आप इस वीडियो को देखंगे तो आप खुदबखुद इन दोनों को पहचान लेंगे. ईशान खट्टर को नीले रंग की टीशर्ट पहने हुए देखा जा सकता है. इस दृश्य में अमृता राव बच्चों से बात करती हुई नजर आ रही हैं.

आपको बता दें कि इस फिल्म में शाहिद कपूर के अलावा अमृता राव, अरशद वारसी और संजय दत्त जैसे सितारें भी अहम भूमिका में थे. इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया था और यह फिल्म 23 दिसंबर, 2005 को रिलीज हुई थी.

अगर ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' की बात करें तो यह फिल्म मराठी फिल्म 'सैराट' की रीमेक है. शशांक खेतान ने इस फिल्म  का निर्देशन किया है और करण जौहर इस फिल्म के निर्मता हैं. यह फिल्म 20 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.