
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) ने 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. 'उरी' (Uri) साल 2019 की पहली ऐसी फिल्म है जिसने यह रिकॉर्ड बनाया है. यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने क्रिटिक्स को खूब प्रभावित किया. साथ ही दर्शकों को भी यह फिल्म बेहद पसंद आई. उरी के बाद बड़े पर्दे पर कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन कोई भी फिल्म विक्की कौशल स्टारर का मुकाबला नहीं कर पाई. 1 महीने के अंदर ही इस फिल्म में 200.07 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
तरण आदर्श ने ट्विटर पर इन आकड़ों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि, " 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने 200 करोड़ कमा लिए हैं. यह फिल्म 225 करोड़ का आकड़ा भी पार कर सकती है."
#UriTheSurgicalStrike hits ds="row main_section">
विक्की कौशल की 'उरी' ने पार किया 200 करोड़ का आकड़ा, इन 7 बड़ी फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड्स
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) ने 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. 'उरी' (Uri) साल 2019 की पहली ऐसी फिल्म है जिसने यह रिकॉर्ड बनाया है. यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने कमाए 200 करोड़ (Photo Credits: Instagram)विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) ने 200 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है. 'उरी' (Uri) साल 2019 की पहली ऐसी फिल्म है जिसने यह रिकॉर्ड बनाया है. यह फिल्म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने क्रिटिक्स को खूब प्रभावित किया. साथ ही दर्शकों को भी यह फिल्म बेहद पसंद आई. उरी के बाद बड़े पर्दे पर कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन कोई भी फिल्म विक्की कौशल स्टारर का मुकाबला नहीं कर पाई. 1 महीने के अंदर ही इस फिल्म में 200.07 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
तरण आदर्श ने ट्विटर पर इन आकड़ों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि, " 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने 200 करोड़ कमा लिए हैं. यह फिल्म 225 करोड़ का आकड़ा भी पार कर सकती है."
#UriTheSurgicalStrike hits double century... 💯+💯... Has ample stamina and showcasing [at plexes] to cross ₹ 225 cr... [Week 4] Fri 3.44 cr, Sat 6.62 cr, Sun 8.88 cr, Mon 2.86 cr, Tue 2.63 cr, Wed 2.40 cr, Thu 2.19 cr. Total: ₹ 200.07 cr. India biz. #Uri #HowsTheJosh
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019
उरी ने चौथे हफ्ते में 29 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इस फिल्म ने 'दंगल', 'संजू' , 'पीके', 'टाइगर जिंदा है', 'बजरंगी भाईजान', 'पद्मावत' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. इन सभी फिल्मों ने चौथे हफ्ते में उरी से कम कमाई की थी.
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्की कौशल अभिनीत 'उरी' को दिखाई हरी झंडी
#UriTheSurgicalStrike is SENSATIONAL... Emerges highest grossing film in *Week 4* [₹ 29.02 cr], after #Baahubali2 [#Hindi; ₹ 29.40 cr]... #Uri *Week 4* is higher than *Week 4* of #Dangal, #Sanju, #PK, #TZH, #BajrangiBhaijaan, #Padmaavat, #Sultan... Incredible indeed!
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019
फिल्म 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक' में विक्की कौशल के अलावा यामी गौतम, मोहित रैना और परेश रावल जैसे सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं.आदित्य धार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है.आरएसवीपी मूवीज़ ने इस फिल्म का निर्माण किया है.