विक्की कौशल ने 'संजू' के सफर को किया याद, कहा- इतना प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया
अभिनेता विक्की कौशल ने फिल्म 'संजू' को एक साल पुरे होने पर याद किया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया. विक्की ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "एक साल. पहली बार मैंने लोगों को मेरे किरदार के नाम से बुलाते हुए सुना था. इतना प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, 'संजू'.
मुंबई : फिल्म 'संजू' (Sanju ) को रिलीज हुए एक साल पूरे हो गए हैं. इसमें कमली के किरदार से ढेर सारी प्रशंसा बटोरने वाले अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म से जुड़ी यादों में खो गए कि किस तरह लोगों ने उनके किरदार की प्रशंसा की थी. विक्की ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "एक साल. पहली बार मैंने लोगों को मेरे किरदार के नाम से बुलाते हुए सुना था. इतना प्यार देने के लिए आप सबका शुक्रिया. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है, 'संजू'."
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित, 'संजू' की रिलीज को शनिवार को एक साल पूरा हो गया. यह फिल्म अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित एक बायोपिक थी. फिल्म में रणबीर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था, जबकि विक्की ने संजय के सबसे अच्छे मित्र कमली का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें : फिल्म उरी के बाद एक बार फिर आर्मी मैन के किरदार में नजर आएंगे विक्की कौशल, नए लुक में पहचान पाना मुश्किल
'संजू' के बाद विक्की 'मनमर्जियां' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राईक' में नजर आए थे. अब वह आगामी फिल्म 'भूत पार्ट वन : द हांटेड शिप' और शूजित सरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह' में नजर आएंगे. इसके साथ ही विक्की मेघना गुलजार की एक फिल्म में भारत के पहला फील्ड मार्शल - सैम मानेकशॉ का किरदार निभाएंगे.