Vicky Kaushal के लिए आया रयूमर्ड गर्लफ्रेंड Katrina Kaif का स्पेशल बर्थडे विश, ये फोटो पोस्ट कर जताया प्यार
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Photo Credits: Instagram)

उरी एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने बीते रविवार को अपना 33वां जन्मदिन मनाया. कोरोना संकट और शहर में लगे लॉकडाउन के चलते भले ही विक्की ने अपने जन्मदिन पर बड़ी पार्टी का आयोजन नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें बर्थडे विश करने के लिए लोगों का भरपूर संदेश मिलता रहा. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी ट्विटर, इंस्टाग्राम समेत अन्य प्लेटफॉर्म्स पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए मैसेज शेयर किया.

विक्की के जन्मदिन पर जहां दिनभर उन्हें शुभकामनाओं से भरा मैसेज मिलता रहा उसी बीच उनकी कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी उन्हें स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है. कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर विक्की की फोटो पोस्ट कर उन्हें 'हैप्पी बर्थडे' कहा है. फोटो में विक्की कैप पहने भारतीय सेना के साथ अपनी फिल्म 'उरी' के स्टाइल में नजर आए.

कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल को दी जन्मदिन की बधाई (Photo Credits: Instagram)

इस फोटो को पोस्ट करते हुए कैटरीना ने लिखा, "हैप्पीएस्ट बर्थडे विक्की कौशल, तुम इसी तरह मुस्कुराते रहो." आपको बता दें कि 'विक्की की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' सुपर हिट हुई थी और फिल्म में उनका अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया था. कैटरीना को भी एक्टर का वही अंदाज काफी भाया है और इसके चलते उन्होंने आर्मी स्टाइल में उनकी फोटो को पोस्ट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

ये भी पढ़ें: Vicky Kaushal के बाद Katrina Kaif भी हुई कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर दी जानकारी

बता दें कि विक्की और कैटरीना के रिलेशनशिप की खबरें मीडिया में काफी समय से सुनने को मिल रही हैं. हाल ही में विक्की के कोरोना संक्रमित होने के ठीक दूसरे ही दिन कैटरीना भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई. इसके चलते इनके अफेयर की खबरों ने मीडिया में और तूल पकड़ना शुरू कर दिया.