शनिवार को देशभर में गणतंत्र दिवस (Republic Day) का त्योहार मनाया गया. बॉलीवुड स्टार्स ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ रिपब्लिक डे सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) के अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) वाघा बॉर्डर पर पहुंचे थे. उनके साथ उनकी कोस्टर यामी गौतम (Yami Gautam) को भी देखा गया. दोनों ने वहां पर बीएसएफ (BSF) के जवानों से बातचीत की. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विक्की जवानों से पूछते है, "हाउ इज द जोश ?" इसका जवाब देते हुए सभी जवान कहते हैं, "हाई सर."
इस वीडियो को देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. विक्की ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि, "वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों और तकरीबन 28000 भारतीयों के साथ गणतंत्र दिवस का जश्न मनाकर काफी अच्छा लगा. हाउ इज द जोश.?"
यह भी पढ़ें:- विक्की कौशल की चमकी किस्मत, शाहरुख खान को इस फिल्म में कर सकते हैं रिप्लेस
आपको बता दें कि विक्की कौशल को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'उरी' में देखा गया था. इस फिल्म में विक्की और यामी के अलावा परेश रावल, मोहित रैना जैसे सितारें भी अहम भूमिका में है. यह फिल्म 11 जनवरी, 2019 को रिलीज हुई थी और अभी तक बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.