उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने परिवार संग देखी तापसी पन्नू-भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सांड की आंख'

निर्देशक तुषार हीरानंदानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता बनी हुई है. हाल ही में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने अपनी पत्नी, बेटी और पोती के साथ दिल्ली में अपने घर पर यह फिल्म देखी. फिल्म कथानक महिला शार्पशूटर चंद्रो तोमर तथा प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और फिल्म के क्रू मेंबर्स (Photo Credits: Instagram)

निर्देशक तुषार हीरानंदानी (Tushar Hiranandani) की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सांड की आंख' (Saand Ki Aankh) का ट्रेलर आने के बाद से ही फिल्म को लेकर लोगों के बीच उत्सुकता बनी हुई है. हाल ही में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने अपनी पत्नी, बेटी और पोती के साथ दिल्ली में अपने घर पर यह फिल्म देखी.

बाद में उन्होने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "आज उपराष्ट्रपति निवास पर हिंदी फिल्म 'सांड की आंख' देखी. इस अवसर पर फिल्म के कलाकारों तापसी पन्नू, भूमि पेडणेकर (Bhumi Pednekar) तथा निर्देशक तुषार हीरानंदानी की उपस्थिति हमारे लिए अभिनंदनीय थी. फिल्म कथानक महिला शार्पशूटर चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) तथा प्रकाशी तोमर (Prakashi Tomar) के जीवन पर आधारित है.

यह भी पढ़ें : फिल्म ‘सांड की आंख’ के लिए विशाल मिश्रा ने आशा भोसले संग रिकॉर्ड किया सॉन्ग

फिल्म की तारीफ करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा, फिल्म से संबद्ध कलाकारों और तकनीशियनों को मेरी शुभकामनाएं. सांड की आंख महिला सशक्तिकरण के मार्ग में आने वाली सामाजिक चुनौतियों का वास्तविक चित्रण करती है. इस विशेष अनुभव को साझा करते हुए तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने कहा, "माननीय उपराष्ट्रपति की पत्नी, श्रीमती उषा जी ने भूमी और मेरे साथ दिल से बातचीत की. उन्होंने प्यार से हमारे सिर पर हाथ रखा और हमें आशीर्वाद दिया कि हमें ऐसी फिल्में करते रहना चाहिए."

इतनी अच्छी प्रतिक्रिया पाकर भूमि भावुक हो गई थीं. वह कहती हैं, "हमारे लिए वहां उपस्थित होना और माननीय उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी श्रीमती उषा जी की प्रतिक्रिया प्राप्त करना एक बड़ा सम्मान था." उन्होंने फिल्म के बारे में अच्छी बातें कही. हमारा मनोबल ऊंचा हो गया." इस समारोह में निर्देशक तुषार हीरानंदानी, निर्माता शिबाशीष सरकार और फिल्म की लीड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू मौजूद थे.

यही नहीं बल्कि रिवॉल्वर दादी के नाम से पहचानी जाने वाली दोनों दादियां अपनी पोती शेफाली तोमर और प्रकाशी तोमर की बेटी सिमा तोमर के साथ मौजूद थे, जो इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन वर्ल्ड कप में जीतने वाली पहली भारतीय शार्पशूटर हैं. स्क्रीनिंग के बारे में बात करते हुए, तुषार कहते हैं, "माननीय उपाध्यक्ष ने फिल्म की सराहना की. जिन्होंने फिल्म के बारे में सिर्फ अच्छी बातें ही कहीं. यह हम सभी के लिए एक बड़ा बढ़ावा था."

Share Now

\