Veteran Choreographer Saroj Khan Passes Away: सरोज खान के निधन से बॉलीवुड को लगा एक और झटका, फैंस ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि

बॉलीवुड की लोकप्रिय कोरियोग्राफर सरोज खान का आज मुंबई में दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया. सरोज को शुक्रवार की रात सांस लेने में दिक्कत होने के बाद बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Veteran Choreographer Saroj Khan Passes Away: सरोज खान के निधन से बॉलीवुड को लगा एक और झटका, फैंस ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
सरोज खान (Photo Credits: Instagram)

Veteran Choreographer Saroj Khan Passes Away: बॉलीवुड की लोकप्रिय कोरियोग्राफर सरोज खान का आज मुंबई में दिल का दौरा पड़ने के चलते निधन हो गया. सरोज को शुक्रवार की रात सांस लेने में दिक्कत होने के बाद बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सरोज के निधन से फिल्म इंडस्ट्री पर शोक के बादल छा गए हैं. बॉलीवुड के कई पॉपुलर गानों के लिए जाने-माने कलाकारों को वें नृत्य सिखा चुकी हैं. आज उनके निधन से उनके चाहनेवाले बेहद दुखी हैं.

उनके निधन की खबर आते ही फैंस ने ट्विटर पर उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए ट्वीट करना शुरू कर दिया. लोगों ने कहा कि बॉलीवुड ने आज एक और नगीना खो दिया है. उनके काम और शख्सियत की सराहना करते हुए लोगों ने ये ट्वीट्स किये हैं. ये भी पढ़ें: Choreographer Saroj Khan Passes Away: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन

सभी के लिए इस खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल है कि सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं. आपको बता दें कि इस साल ऋषि कपूर, इरफान खान, म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान और सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब सरोज खान के निधन की खबर आई है. 71 वर्ष की उम्र में आज उन्होंने उस दुनिया को अलविदा कह दिया जिससे उनके तमाम चाहने वाले गमगीन हैं.


संबंधित खबरें

Manish Sisodia CBI Arrest: मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी आज, देशभर में प्रदर्शन करेगी AAP

लीजेंडरी कोरियोग्राफर Saroj Khan पर बायोपिक फिल्म बनाएंगे Bhushan Kumar

Zoom क्लास के दौरान गलती से माइक बंद करना भूला छात्र, उसके फोन से आए X-Rated आवाज ने किया पूरे क्लास का मनोरंजन

Nobita और Shizuka की हुई शादी, इमोशनल हुए फैंस ने सोशल मीडिया पर किए ऐसे कमेंट्स

\