हाल ही में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के शो में पहुंचे वरुण धवन (Varun Dhawan) ने नताशा दलाल (Natasha Dalal) संग अपने रिश्ते को लेकर काफी बातें की थी. जिसके बाद दोनों की शादी के कयास फिर से लगाए जाने लगे. लेकिन जैसे एक पोर्टल ने दावा किया कि वरुण और नताशा इस महीने अलीबाग के 5 स्टार होटल में शादी करने जा रहे हैं. खबरों का बाजार फिर से गर्म हो गया. लेकिन अब इस रूमर्स से पर्दा उठ चुका है. क्योंकि वरुण धवन के एक फैमिली मेंबर ने इन खबरों अफवाह बता दिया है.
बॉम्बे टाइम्स से खास बात करते हुए वरुण धवन के अंकल अनिल धवन ने कहा कि मुझे जानकार हैरानगी हो रही है कि वरुण शादी कर रहा है वो भी इसी महीने? क्यों वो हमें आखिरी मोमेंट पर इनवाईट करेगा? इतना सीक्रेट रख रहे हैं क्या?
अनिल धवन ने आगे बात करते हुए कहा कि वरुण की शादी की खबरें पिछले साल से ही चल रही है. लेकिन ये सब अफवाह है. वरुण बेहद ही अनुशासित बच्चा है. हम उसे सलाह देते हैं तो उसे मानता भी है. हमने उसे कहा कि ग्रांड सेलिब्रेशन की बजाये प्राइवेट सेरेमनी करें.
जाहिर है कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी ये खबरें एक अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है. ऐसे में वरुण और नताशा कब तक शादी के बंधन में बंधेंगे ये कहना अभी मुश्किल है.