कोरोना वायरस (Coronavirus) का भय हर तरफ छाया हुआ. पूरी दुनिया में इस खतरनाक वायरस का खौफ देखने को मिल रहा है. लोग भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बच रहे हैं तो वहीं हर तरह के इवेंट्स और फंक्शन या तो कैंसिल हो रहे हैं या फिर पोस्टपोन हो रहे हैं. देश में इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है. सभी तरह के इवेंट्स लगभग कैंसिल हो चुके हैं या पीछे धकेले जा चुके हैं. फिल्म इंडस्ट्री पर इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है. सभी तरह की शूटिंग 19 मार्च से लेकर 31 मार्च तक के लिए रोक दी गई हैं. जबकि फिल्मों के रिलीज डेट पहले ही पीछे खिसकाए जा चुके हैं. ऐसे में अब खबरों की माने तो वरुण धवन-नताशा दलाल और अली फजल-ऋचा चड्ढा की शादी भी पोस्टपोन हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी सामने आ रही है कि मौजूदा हालात को देखते हुए वरुण धवन-नताशा दलाल और अली फजल-ऋचा चड्ढा दोनों की शादी फ़िलहाल के लिए टाली जा रही है. दरअसल वरुण धवन और नताशा दलाल का परिवार पहले थाईलैंड में शादी करने का प्लान कर रहा था. लेकिन उसके बाद वरुण की शादी के लिए जोधपुर को फाइनल किया गया लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि देशभर में फैले कोरोना वायरस के भय के चलते शादी की डेट को नवम्बर में शिफ्ट कर दिया गया है.
जबकि वहीं ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की खबरें भी काफी तेजी सामने रही थी. लेकिन अब इनकी शादी की डेट भी पीछे खिसका डी गई हैं. क्योंकि दोनों की शादी में US और यूरोप से कई मेहमान शामिल होने वाले थे. ऐसे में इन्हें भी अपनी शादी की तारीख को पीछे करना पड़ा.