सिनेमाघर ना खुलने से Varun Dhawan है निराश, फोटो शेयर कर पूछा बड़ा सवाल

सरकार के इस फैसले से वरुण धवन उदास नजर आ रहे हैं. बुधवार को उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें मुंबई का ट्रैफिक जाम नजर आ रहा है इसके साथ ही सड़क पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी दिखाई दे रही है.

वरुण धवन (Photo Credits: Instagram)

कोरोना की दूसरी लहरा के बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बेल बॉटम (Bell Bottom) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. हालांकि पहले दिन फिल्म को बहुत ज्यादा दर्शक नहीं मिले, क्योंकि अब भी लोगों को दोबारा सिनेमाघरों में लौटने का आत्मविश्वास आने में वक्त जाने वाला है. जबकि वहीं महाराष्ट्र में अभी तक सिनेमाघर पूरी तरह से बंद है. ऐसे में अभिनेता वरुण धवन ने सिनेमा हॉल बंद होने से नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर करते हुए फिल्म थियेटर्स को कितना मिस कर रहे हैं. दरअसल महाराष्ट्र में हाल ही में जरूरी और गैरजरूरी दुकानों संग मॉल्स को ओपन रखने की परमिशन दे दी गई है. लेकिन सिनेमा हॉल, ड्रामा थिएटर और मल्टीप्लेक्स को अब तक खोलने की इजाजत नहीं दी है.

सरकार के इस फैसले से वरुण धवन उदास नजर आ रहे हैं. बुधवार को उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें मुंबई का ट्रैफिक जाम नजर आ रहा है इसके साथ ही सड़क पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ भी दिखाई दे रही है. इस फोटो को शेयर करने के साथ वरुण धवन ने लिखा कि सब कुछ खुल चुका है लेकिन थिएटर अब तक बंद क्यों है? जाहिर है वरुण सिनेमा हॉल ना खुलने से नाराज हैं. ऐसे में उन्होंने इस फोटो के जरिए अपनी बात लोगों के बीच रखी है.

वरुण धवन स्टोरी (Photo Credits: Instagram)

वैसे आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाले अक्षय कुमार के फिल्म बेल बॉटम पहली बड़ी फिल्म है. अक्षय के इस फैसले के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारे उनके इस हौसले की तारीफ करते दिखाई दिए. अजय देवगन से लेकर दूसरे बड़े सितारे अक्षय को ट्वीट कर उनकी हिम्मत की सराहना करते नजर आए.

Share Now

\