डॉक्टरों पर होने वाले हमले की Varun Dhawan ने की निंदा, वीडियो शेयर करके कहा- सभी डॉक्टर भगवान जैसे
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर लाइव आते हुए कई मुद्दों पर बात की. जहां उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों की ओर से डॉक्टरों पर होने वाले हमले की निंदा की और इस पर अपना दुख जाहिर किया.
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) हमेशा सोशल मुद्दे पर अपनी राय खुल कर रखते हैं. इसके ही वह लोगों की मदद करने से भी पीछे नहीं रहते हैं. ऐसे में वरुण धवन एक बेहद ही अहम् मुद्दे पर अपनी राय रखी है. दरअसल कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों पर काफी हमले देखने को मिल रहे हैं. कोरोना मरीजों के परिजनों की तरफ से डॉक्टरों पर हमले में तेजी आई है. जिसकी निंदा हर तरफ हो रही है. ऐसे में अब वरुण धवन ने भी डॉक्टर और स्वास्थ्य वर्कर्स पर होने वाले हमले की आलोचना की है.
वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर लाइव आते हुए कई मुद्दों पर बात की. जहां उन्होंने कोरोना पीड़ित मरीजों के परिजनों की ओर से डॉक्टरों पर होने वाले हमले की निंदा की और इस पर अपना दुख जाहिर किया. उन्होंने लाइव सेशन के दौरान कहा कि लोगों को जागरूक करना जरूरी है. डॉक्टर पर हो रही हिंसा सही बात नहीं है. डॉक्टर सभी के लिए भगवान समान है. मौजूदा हालात में तो यह बात बिल्कुल सटीक बैठती हैं. लोगों को समझना चाहिए कि अगर कोई मरीज अपनी जान गंवाता है तो उसमें उनकी गलती नहीं है.
वरुण धवन ने बताया कि वह एक बार फिर फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. हालांकि इससे पहले वैक्सीन जरूर लगवाएंगे. वरुण पिछले कुछ समय से अपनी नई फिल्म भेड़िया की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म के लिए वरुण कई हफ्तों तक अरुणाचल प्रदेश में रहे थे.