शादी से पहले Varun Dhawan की कार का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे दूल्हे राजा

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन इससे पहले उन्हें लेकर एक शॉकिंग खबर सुनने को मिली है. बताया जा रहा है कि वरुण की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें वो बाल-बाल बचे हैं.

वरुण धवन (Photo Credits: Yogen Shah)

Varun Dhawan Escapes a Car Accident: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं लेकिन इससे पहले उन्हें लेकर एक शॉकिंग खबर सुनने को मिली है. बताया जा रहा है कि वरुण की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें वो बाल-बाल बचे हैं. वरुण अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में वो मुंबई से अलीबाग (Alibaug) जा रहे थे जब ये हादसा हुआ.

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण के परिवार वाले और दोस्त पहले ही शादी की रस्मों को अदा करने अलीबाग पहुंचे चुके हैं. शुक्रवार को काम की व्यस्तता होने के चलते वो शनिवार को अपनी चार में बैठकर मुंबई से अलीबाग (Mumbai to Alibaug) के लिए रवाना हुए. मुंबई से अलीबाग का 4 घंटे का सफर है जिससे वो जल्द से जल्द पूरा करने चाहते हैं. जुहू से अलीबाग जाते समय रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ लेकिन खुशनसीबी से एक्टर और उनके ड्राईवर को किसी तरह की चोट नहीं लगी.

वरुण धवन (Photo Credits: Yogen Shah)

ये भी पढ़ें: Varun Dhawan-Natasha Dalal Wedding: वरुण-नताशा की संगीत सेरेमनी में पहुंचे कई सारे सेलिब्रिटीज, पढ़ें डिटेल्स

बता दें कि अलीबाग जाने के रास्ते में खासतौर पर वीकेंड के समय काफी ट्रैफिक होता है और वरुण को जल्द ही अपने लोकेशन पर पहुंचना था. इस दौरान उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ. इसमें उनकी गाड़ी पर डेंट पर पड़ लेकिन वो बच गए.

बताया जा रहा है कि वरुण की मॉम लाली, पिता डेविड धवन, भाई रोहित धवन और उनके चाचा समेत दोस्त-यार अलीबाग में वेडिंग डेस्टिनेशन पर पहुंच चुके हैं. उनकी संगीत सेरेमनी को करण जौहर होस्ट करने वाले हैं जिसमें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज भी नजर आएंगे.

Share Now

\