उत्तराखंड के बाद उत्तर प्रदेश में भी फिल्म 'केदारनाथ' के खिलाफ मामला दर्ज
फिल्म 'केदारनाथ' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले में बॉलीवुड की हालिया रिलीज फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई बाढ़ त्रासदी की पृष्ठभूमि में एक मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की प्रेम कहानी पर आधारित है. फिल्म से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने डेब्यू किया है. अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम-2) धनंजय मिश्रा (Dhananjay Mishra) की अदालत के समक्ष सोमवार को दायर याचिका में याचिकाकर्ता सिद्धार्थ सिंह ने फिल्म के मुख्य कलाकार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput), सारा अली खान और निर्देशक अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor)को नामित किया है.

याचिकाकर्ता (जो खुद एक वकील हैं) ने दो वकीलों रविंद्र विक्रम सिंह (Ravindra Vikram Singh) और हिमांशु श्रीवास्तव (Himanshu Shrivastav)का इस मामले में प्रतिनिधित्व किया है, जिन्होंने अदालत के समक्ष अनुरोध किया है कि फिल्म में 2013 में उत्तराखंड (Uttarakhand) में आई प्राकृतिक आपदा के समय की एक प्रेम कहानी दिखाई गई है जिसमें हजारों की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें: Kedarnath Box Office Collection: सुशांत सिंह राजपूत-सारा अली खान की फिल्म ‘केदारनाथ’ ने बॉक्स ऑफिस पर बटोरे इतने करोड़

याचिकाकर्ता ने आपत्ति जताई है कि फिल्म में प्राकृतिक आपदा से हुई भारी तबाही वाली पृष्ठभूमि में प्रेम दृश्य और कथित तौर पर लव-जिहाद को बढ़ावा दिया गया है जबकि पीड़ितों और उनके परिवारों के बीच इस त्रासदी के जख्म अभी भी ताजे हैं. अदालत ने सुनवाई की तारीख 17 जनवरी तय की है.