उर्वशी रौतेला ने शेयर की सेक्सी बाथरूम फोटो, हॉट अंदाज ने फैन्स की उड़ाई नींद
उर्वशी रौतेला (Photo Credits: Instagram)

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसने फैन्स के होश उड़ा दिए हैं. एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गई तस्वीर में उन्होंने मोनोकिनी पहन रखी है और वह काफी सेक्सी (Sexy) लग रही हैं. तस्वीर में उनका हॉट अंदाज भी देखने को मिल रहा है. जहां फैन्स उनके बोल्ड अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस तस्वीर की आलोचना भी कर रहे हैं. उर्वशी की इस फोटो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.

उर्वशी इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई हॉट तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. वह इन्स्टाग्राम पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. 15.3 मिलियन लोग उन्हें इन्स्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. एक नजर डालिए उर्वशी की हॉट फोटो पर:-

 

View this post on Instagram

 

🚿 #MAXIM

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

यह भी पढ़े:-  उर्वशी रौतेला को जन्मदिन से कुछ घंटों पहले जस्टिन बीबर ने दिया बड़ा सरप्राइज

 

View this post on Instagram

 

too good had to post em all♥️ Thanks for all the #love #Urvashians 👠 #Filmfare #FilmFareAwards2019

A post shared by URVASHI RAUTELA 🇮🇳Actor (@urvashirautela) on

आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने फिल्म 'सिंह साहब द ग्रेट' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल ने अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने 'सनम रे', 'हेट स्टोरी 4', और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया. उनका ग्लैमरस अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आता है.