Urvashi Rautela at Neha Kakkar Wedding: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहनप्रीत सिंह से शादी की. शादी समरोह का आयोजन मोहाली में रखा गया जहां नेहा और रोहन ने अपने परिवार और यार-दोस्तों के साथ मिलकर जमकर धमाल मचाया. शादी की कई सारी फोटोज और वीडियोज मीडिया में देखने को मिली थी जिसमें ये कपल बेहद खूबसूरत अंदाज में सजा धजा नजर आया था.
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा गया कि नेहा और रोहनप्रीत को पढ़ाई देने के लिए वो भी उनकी शादी में पहूंची हैं. वीडियो में उर्वशी बेहद शाइनिंग लहंगा पहनी हुईं नेहा को गले लगाती हैं और शादीशुदा जोड़े को बधाई देती हैं.
वीडियो को पोस्ट करते हुए उर्वशी ने लिखा, "परफेक्ट कपल को बधाई! नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह तुम दोनों एक साथ शानदार लगते हो और मुझे उम्मीद है कि मेरा विश्वास सदा ऐसे ही रहेगा क्योंकि ऐसा लगता है तुम दोनों अंत तक साथ रहोगे. ये बेहद मजेदार था."
आपको बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने पहले पंजाबी परंपरा से शादी की जिसके बाद इन्होने ट्रेडिशनल इंडियन स्टाइल में शादी की. शादी में र्नेहा और रोहनप्रीत ने एक दूसरे के लिए गाना भी गाया जिसके फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए.