Urmila Matondkar Joins Shivsena: अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर बनी शिव सैनिक तो ट्विटर यूजर्स ने ये Memes बनाकर ली चुटकी

बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे की मौजूदगी में शिव सेना ज्वाइन किया. अपने इस बड़े फैसले के साथ एक बार फिर वो अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में जुट गई हैं.

शिव सेना से जुड़ीं उर्मिला मातोंडकर (Photo Credits: Instagram)

Urmila Matondkar Joins Shivsena: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे की मौजूदगी में शिव सेना ज्वाइन किया. अपने इस बड़े फैसले के साथ एक बार फिर वो अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने में जुट गई हैं. उर्मिला ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. उन्हें उत्तर मुंबई की सीट पर कांग्रेस पार्टी ने टिकट भी दिया था और सियासी मैदान में उनका सामना बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी से हुआ था. यहां उर्मिला को हार का सामना करना पड़ा था.

अब उर्मिला के शिव सेना जॉइन करने की जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक तरफ जहां कई सारे लोगों ने उनके फैसले का स्वागत किया है वहीं कई लोगों ने मीम बनाकर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की है.

इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:

शिव सेना खुश हुई!

समय के साथ बदला उर्मिला का मिजाज!

ये भी पढ़ें: Urmila Matondkar to join Shiv Sena: कांग्रेस छोड़ अब शिवसेना का दामन थामेंगी उर्मिला मातोंडकर, मंगलवार को पार्टी करेंगी ज्वाइन

उर्मिला से परेशान मतदाता!

शिव सेना- कांग्रेस एक ही है?

कांग्रेस का रिएक्शन!

आपको बता दें कि उर्मिला ने लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी हार के कुछ समय बाद कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. उर्मिला ने पार्टी को उचित समय न दे पाने का हवाला देते हुए इससे किनारा कर लिया था. अब शिव सेना के साथ वो अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करने जा रही हैं.

Share Now

\