फिल्म 'उरी' के अभिनेता नवतेज हुंडल का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) के अभिनेता नवतेज हुंडल (Navtej Hundal) का निधन हो गया है. सिंटा (CINTAA) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी.
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) के अभिनेता नवतेज हुंडल (Navtej Hundal) का निधन हो गया है. सिंटा (CINTAA) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस खबर की जानकारी दी. ट्वीट में नवतेज हुंडल को श्रद्धांजलि भी दी गई. सिंटा के ट्वीट में लिखा गया कि, "हम श्री नवतेज हुंडल के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.भगवान उनकी आत्मा को शांति दे." इस खबर को सुनकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है.
सिंटा के ट्वीट में एक्टर के अंतिम संस्कार के बारे में भी जानकारी दी गई. नवतेज हुंडल का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशीवारा क्रिमेटोरियम, रिलीफ रोड, प्रकाश नगर द्यानेश्वरनगर जोगेश्वरी (पश्चिम) में सुबह 11 बजे हुआ.
आपको बता दें कि नवतेज हुंडल 'खलनायक' और 'तेरे मेरे सपने' जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं. उनकी बेटी अवंतिका हुंडल भी एक अभिनेत्री है. वह करण पटेल और दिव्यंका त्रिपाठी के टीवी शो 'ये हैं मोहब्बतें' में मिहिका का रोल निभाती है. शो का प्रसारण स्टार प्लस पर होता है.