कोर्ट में सुनवाई के दौरान Juhi Chawla के फैन ने दिखाई ऐसी आशिकी, भड़क उठे जज साहब
कोर्ट में ये सुनवाई वर्चुअल तरीके से की गई. इस दौरान अनजान शख्स की आवाज आई कि जूही मैं कहां हैं? मैं उन्हें देख नहीं पा रहा. जिसके बाद ये शख्स जूही का गाना ‘घूंघट की आड़ से’ गाने लगा.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं. उन्होंने 5G ट्रायल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दी है और इस पर रोक लगाने की मांग की है. इस याचिका पर आज सुनवाई हुई. लेकिन सुनवाई के दौरान जूही चावला के एक फैन ने ऐसा तमाशा किया जिससे जज साहब नाराज हो गए और शख्स की पहचान कर उसके खिलाफ अवमानना जारी करने को कहा.
बार एंड बेंच ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. दरअसल कोर्ट में ये सुनवाई वर्चुअल तरीके से की गई. इस दौरान अनजान शख्स की आवाज आई कि जूही मैं कहां हैं? मैं उन्हें देख नहीं पा रहा. जिसके बाद ये शख्स जूही का गाना ‘घूंघट की आड़ से’ गाने लगा. जिसके बाद नाराज कोर्ट ने मास्टर को आदेश देकर उसे सुनवाई से हटाने का आदेश दिया.
लेकिन उस शख्स ने दोबारा सुनवाई के लिंक को ज्वाइन कर लिया. इस बार वो 'लाल लाल ओठों पे गोरी तेरा नाम है' गाना गाने लगा. जिसके बाद मास्टर ने आदेश पर उसे दोबारा बाहर कर दिया. लेकिन वो शख्स नहीं माना उसने फिर से सुनवाई लिंक ज्वाइन किया इस बार को मेरी बनो की आएगी बारात गाना गाने लगा.
नाराज कोर्ट ने उस शख्स की पहचान कर उसके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी करने का आदेश दे दिया.