नकली पुलिस बनकर TV एक्टर बुजुर्गों संग करता था ठगी, क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये एक्टर बुजुर्गों को पुलिस बन ठगता था. वो हवाई जहाज से चंडीगढ़, देहरादून और उत्तर भारत के कई शहरों में घटना को अंजाम देता था. जिसके बाद उसके खिलाफ देहरादून में शिकायत दर्ज कराई गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने अब एक ऐसी गुत्थी सुलझाई है. जिसे जानने के बाद लोगों के होश उड़ जाएंगे. क्योंकि परदे पर अभिनय करने वाले एक कलाकार को असल जिंदगी में भी ठगी करते पाया गया है. सावधान इंडिया, छत्रपति राजा शिवाजी जैसे टीवी शो में काम कर चुके इस एक्टर को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये एक्टर बुजुर्गों को पुलिस बन ठगता था. वो हवाई जहाज से चंडीगढ़, देहरादून और उत्तर भारत के कई शहरों में घटना को अंजाम देता था. जिसके बाद उसके खिलाफ देहरादून में शिकायत दर्ज कराई गई. जिसके वहां की पुलिस ने उसके मुंबई में छिपे होने की जानकारी ढूंढ निकाली. हाल ही में इस एक्टर ने एक महिला से 5 लाख के गहने धमाकाकर वसूल लिए थे. ANI ने भी ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.

क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर उत्तराखंड पुलिस को सौंप दिया है. इस शातिर आरोपी ने बॉलीवुड की गुलमकई आयर बहनचोर जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

Share Now

\