Film 83 Trailer Release: रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, फिर ताजा होंगी वर्ल्ड कप की यादें

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही अब फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है. जी हां, कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया गया है. इस फिल्म में जहां रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं दीपिका पादुकोण फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगी.

फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज (Photo Credits: YouTube)

Film 83 Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म '83' (Film 83) का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही अब फैन्स का इंतजार खत्म हो गया है. जी हां, कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज (Film 83 Trailer Released) किया गया है. इस फिल्म में जहां रणवीर सिंह पूर्व क्रिकेटर व भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म में उनकी पत्नी की भूमिका में दिखाई देंगी. इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब फिल्म के ट्रेलर के साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. रणवीर सिंह ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फिल्म '83' के ट्रेलर के आने की जानकारी अपने फैन्स को दी थी.

ज्ञात हो कि इस फिल्म की घोषणा साल 2019 में ही की गई थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते कई फिल्मों की शूटिंग को स्थगित करना पड़ा था, जिसमें यह फिल्म भी शामिल थी. वैसे तो पहले यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स को रिलीज डेट को स्थगित करना पड़ा और अब जाकर फाइनली फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है. यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal- Katrina Kaif Marriage: कैटरीना कैफ-विकी कौशल के संगीत सेरेमनी को फराह खान और करण जौहर करेंगे कोरियोग्राफ- रिपोर्ट्स

देखें फिल्म '83' का ट्रेलर

गौरतलब है कि फिल्म की कहानी 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में हुई भारत की जीत की कहानी पर आधारित है. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान कपिल देव थे, जिनकी कप्तानी में भारत ने विश्व कप में शानदार जीत हासिल की थी. अब इस फिल्म के जरिए एक बार फिर से विश्व कप की यादें ताजा हो जाएंगी. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की यह फिल्म 24 दिसंबर 2021 को रिलीज होने वाली है.

Share Now

\