Tokyo Olympics में सिल्वर मेडल जीतने वाली जिस Mirabai Chanu को देश कर रहा है सलाम, वो हैं सलमान खान की दीवानी (Video)
मीराबाई को एथलीट बनने का जज्बा भी फिल्मों से ही मिला था उन्होंने अपने इस इंटरव्यू बताया था कि जब उन्होंने कुंजारानी की फिल्म देखी तो उन्हें वेटलिफ्टर बनने की प्रेरणा मिली है.
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo olympics) में भारत की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारत के सालों के सूखे को खत्म करते हुए 49 किलोग्राम में सिल्वर मेडल हासिल किया. वेटलिफ्टिंग में यह दूसरी बार है जब भारत ने ओलंपिक में कोई मेडल जीता हो. मीराबाई की इस जीत के बाद नेता से लेकर अभिनेता तक उन्हें सलाम कर रहे हैं. आपको बता दें कि मीराबाई स्पोर्ट्स को साथ साथ फिल्मों का भी काफी शौक है. वह आम लड़कियों की तरह सपने देखती है और डांस करना पसंद करती हैं. बीबीसी हिंदी को दिए अपने एक इंटरव्यू में मीराबाई ने बताया था कि वह बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की दीवानी हैं और उनकी फिल्में देखना पसंद करती है. इतना ही नहीं वह बंद कमरे में डांस करना भी पसंद करती हैं.
वैसे मीराबाई को एथलीट बनने का जज्बा भी फिल्मों से ही मिला था. उन्होंने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने कुंजारानी की फिल्म देखी तो उन्हें वेटलिफ्टर बनने की प्रेरणा मिली है. जिसके बाद उन्होंने अपने परिवार को इस बारे में बताया और परिवार ने उनका सपोर्ट किया. शुरुआत में मीरा को काफी मुश्किलें होती थी. क्योंकि मणिपुर की रहने वाली मीरा का ट्रेनिंग सेंटर उनके घर से 22 किलोमीटर दूर था. अपने सपनों को पूरा करने के लिए मीराबाई हर रोज ट्रेनिंग सेंटर जाती थी. इस दौरान उन्हें डर भी लगता था. लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और रोजाना तीन सेक्शन में प्रैक्टिस करती थी जो 3 घंटे की होती थी.
वैसे मीराबाई ने ओलंपिक के पहले दिन ही पदक जीतकर भारत के लिए एक इतिहास रच दिया है क्योंकि इससे पहले भारत ने ओलंपिक में पहले दिन कभी पदक नहीं जीता था.