TikTok Vs Youtube: हिंदुस्तानी भाऊ ने Carry Minati के सपोर्ट में डिलीट किया टिकटोक, फैंस ने बनाए ये मजेदार Memes
हिंदुस्तानी भाऊ ने कैरी मिनाटी के सपोर्ट में डिलीट किया टिकटोक (Photo Credits: Instagram)

TikTok Vs Youtube: यूट्यूब की मशहूर हस्तियों और टिकटोक सेलिब्रिटीज के बीच विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. हाल ही में यूट्यूबर कैरी मिनाटी के 'यूट्यूब वर्सेज टिकटोक' वीडियो को यूट्यूब ने किसी कारण डिलीट कर दिया. इस वीडियो को यूट्यूब पर चंद घंटों में लाखों लोग देख चुके  थे. लेकिन इस वीडियो के डिलीट होने के बाद काफी यूट्यूबर्स और समर्थक नाराज हो उठे हैं.

अब उनके समथन में बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ भी उतर चुके हैं. हिंदुस्तानी भाऊ ने कैरी मिनाटी के सपोर्ट में टिकटोक एप को डिलीट कर दिया है. हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ विकास पाठक ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो टिकटोक का बहिष्कार करते हैं. इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस को भी इसे डिलीट करने को कहा है.

उनके इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कई सारे मजेदार मीम्स बनाकर भाऊ का समर्थन किया और उनके स्टाइल की तारीफ की. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:

ये भी पढ़ें: बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट्स के लिए हिंदुस्तानी भाऊ ने बनाया व्हाट्सएप ग्रुप, असीम रियाज को है ‘नो एंट्री’

आपको बता दें कि कई सारे लोगों ने कैरी मिनाटी के टिकटोक रोस्ट वीडियो को वापस लाने के लिए सोशल मीडिया पर भी मुहीम चलाई और यूट्यूब से अपील करते उस वीडियो को दोबारा लाइव करने का आग्रह किया है.