बॉलीवुड के दमदार एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने जबरदस्त स्टंट के लिए भी जाने जाते हैं. टाइगर आने वाले दिनों में कई फिल्मो में एक्शन करते दिखाई देंगे. ऐसे में टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्मगणपथ (Ganpath) का टीजर रिलीज किया है. जिसमें एक बार फिर टाइगर का दम देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट ने किया है. टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी किया है.
इस टीजर में टाइगर श्रॉफ कहते है कि अपुन के दो ही बाप है. एक गॉड दूसरा जनता. दोनों ने बोला आने को, तो अपनु आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ टाइगर ने लिखा कि उसकी हटेगी तो सबकी फटेगी. आरेला है गणपत, तैयार रहना. गणपत 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Uski hategi to sabki fategi ⚡
Aarela hai #Ganapath, taiyyar rehna! #Ganapath in cinemas on December 23, 2022. #Ganapath23Dec2022https://t.co/PnghhaswnL@kritisanon @vashubhagnani #VikasBahl @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms #GoodCo
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) August 21, 2021
जाहिर है टाइगर श्रॉफ ने अगले साल की क्रिसमस को अपना बनाने का ऐलान कर दिया है. वेल फिल्म का टीजर तो बेहद ही धमाकेदार है. वैसे टाइगर श्रॉफ की झोली में कई फिल्में हैं. जिसमें बागी 4, हीरोपंती 2 और गणपत हैं.