Raj Kundra के वो एप्स जिनपर Porn Video किए जाते थे अपलोड, पुलिस रिपोर्ट में हुआ खुलासा

ये सभी एप्स पेड स्ट्रीमिंग मोबाइल प्लेटफॉर्म है. जिस पर सेक्सी वीडियो अपलोड किए जाते थे. ये सारे वीडियो मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में शूट हो रहें थे. इन तमाम हिंदी सेक्सी वीडियो की लॉकडाउन में भारी मांग बढ़ गई थी.

बॉलीवुड Team Latestly|
Raj Kundra के वो एप्स जिनपर Porn Video किए जाते थे अपलोड, पुलिस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
राज कुंद्रा (Photo Credits: Twitter)

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न फिल्में (Porn Films) बनाने और उसे मोबाइल एप्स पर स्ट्रीम करने के लिए मामले मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया. हालांकि मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज कुंद्रा को आज एक बार फिर 27 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो कौन से एप्स हैं जिसे लेकर राज कुंद्रा इस पूरे मामले में फंसे हुए हैं. मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा के पास Hotshot, Nukeflix और HotHit नामक कई एप्स थे. जिसके जरिये वो कमाई करते थे. इन सभी एप्स के लिए हिंदी सेक्सी वीडियो बनाए जाते थे. जबकि इसे लंदन से अपलोड किया जाता था.

ये सभी एप्स पेड स्ट्रीमिंग मोबाइल प्लेटफॉर्म है. जिस पर सेक्सी वीडियो अपलोड किए जाते थे. ये सारे वीडियो मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में शूट किए जा रहे थे. इन सभी एप्स पर एक्सक्लूसिव और ओरिजिनल शॉर्ट फिल्मों को रिलीज किया जाता था. ये सभी 18 प्लस कैटेगरी में आते हैं. script:void(0);" onclick="shareOpen('https://www.linkedin.com/cws/share?url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fthose-apps-of-raj-kundra-on-which-porn-videos-were-uploaded-revealed-in-the-police-report-952539.html&token=&isFramed=true',550, 550)" title="Share on Linkedin">

बॉलीवुड Team Latestly|
Raj Kundra के वो एप्स जिनपर Porn Video किए जाते थे अपलोड, पुलिस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
राज कुंद्रा (Photo Credits: Twitter)

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न फिल्में (Porn Films) बनाने और उसे मोबाइल एप्स पर स्ट्रीम करने के लिए मामले मुंबई पुलिस ने 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 23 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया. हालांकि मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने राज कुंद्रा को आज एक बार फिर 27 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर वो कौन से एप्स हैं जिसे लेकर राज कुंद्रा इस पूरे मामले में फंसे हुए हैं. मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा के पास Hotshot, Nukeflix और HotHit नामक कई एप्स थे. जिसके जरिये वो कमाई करते थे. इन सभी एप्स के लिए हिंदी सेक्सी वीडियो बनाए जाते थे. जबकि इसे लंदन से अपलोड किया जाता था.

ये सभी एप्स पेड स्ट्रीमिंग मोबाइल प्लेटफॉर्म है. जिस पर सेक्सी वीडियो अपलोड किए जाते थे. ये सारे वीडियो मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में शूट किए जा रहे थे. इन सभी एप्स पर एक्सक्लूसिव और ओरिजिनल शॉर्ट फिल्मों को रिलीज किया जाता था. ये सभी 18 प्लस कैटेगरी में आते हैं. इन्ही एप्स पर आने वाले कंटेंट को लेकर पूरा विवाद हुआ. जिसमें राज कुंद्रा संग उनके परिवार के कई लोग शामिल थे.

लेकिन जब गूगल प्ले द्वारा नीति के उल्लंघन के चलते ओटीटी एप हॉटशॉट को ब्लॉक (Hot Shots Mobile App) कर दिया गया तो राज कुंद्रा ने दूसरी योजना तैयार कर ली थी. पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा और इस प्लान में जुड़े लोग ‘प्लान बी’ के तहत अश्लील वीडियो के निर्माण और प्रसारण के अवैध कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए नया ऐप शुरू करने की तैयारी में थे. फिलहाल राज कुंद्रा को कोर्ट ने 27 जुलाई तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot