करीना कपूर खान ने ईस्टर पर शेयर की बेटे की क्यूट फोटो, तैमूर का रूप जीत लेगा आपका दिल

करीना कपूर खान ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट से तैमूर की फोटो अपलोड की है जिसमे तैमूर के चेहरे पर कलर कर उसे खरगोश (इस्टर बनी) बनाया है. और तैमूर को पापा सैफ अली खान ने तैयार किया है.

तैमुर अली खान और सैफ अली खान (Photo Credits: Instagram)

कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देशभर में लॉकडाउन का आदेश सरकार ने दिया है. इस मुश्किल की घड़ी में वह न सिर्फ डोनेशन देकर मदद के लिए आगे आ रहे, बल्कि इन-दिनों घरों में रहकर वह अपने फैंस के साथ सोशल डिस्टेंसिंग रख कर सोशल मीडिया द्वारा ज़्यादा से ज़्यादा समय बिता रहे है. इसी बीच करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों सोशल साईट पर ज्यादा एक्टिव हो गयी है. शूटिंग बंद होने के कारण करीना अपना सारा समय बेटे तैमूर और सैफ के साथ बिता रही है. साथ ही  करीना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेटे तैमूर अली खान की फोटो या स्टोरी शेयर करती है.

घर पर इन दिनों तैमूर कभी अपने पापा सैफ के साथ पौधे लगाते हुए नजर आते हैं तो कभी वो ड्राइंग करने लगते हैं. तो अब इस बार करीना ने  सोशल साईट पर अपने बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) की क्यूट फोटो शेयर की है. जिसे देख कर आप का दिल पिघल जाएगा.

करीना कपूर खान ने अपने इंस्टा अकाउंट से तैमूर की फोटो अपलोड की है जिसमे तैमूर के चेहरे पर कलर कर उसे खरगोश (इस्टर बनी)  बनाया है. तैमूर को उनके पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने तैयार किया है. करीना ने नीचे कैप्शन में लिखा है, जीवन भर के लिए मेरा इस्टर बनी (Easter Bunny ). साथ ही सभी फैंस को करीना ने इस्टर डे विश किया है.

बता दे कि, आज इस्टर संडे (Easter Sunday) है इसे सेलिब्रेट करने के लिए तैमूर अली खान को पापा सैफ ने इस्टर बनी बनाया है. इस क्यूट बनी की तस्वीर चंद मिनीटो में ही सोशल साईट पर वायरल हो गई है. इस फोटो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लोगो ने पसंद किया है.

Share Now

\