बॉलीवुड की इन पांच फिल्मों को देखकर आप पाएंगे अपना खोया हुआ आत्मविश्वास

बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में बनी हैं जो आपको अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापिस दिला सकती हैं.

फिल्म 'मसान' और 'डियर जिंदगी' के दृश्य (Photo Credits : Youtube)

एक व्यक्ति की जिंदगी में ऐसे कई मौके आते हैं जब वह खुद को कमजोर महसूस करता है. उसका खुद पर से विश्वास उठ जाता है. उसको ऐसा लगता है कि वह किसी भी कार्य को पूरा करने में असफल ही साबित होगा. इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए अक्सर लोग कई प्रकार की कोशिशें करते हैं लेकिन अपना खोया हुआ आत्मविश्वास पाने का एक बहुत ही आसान उपाय है. बॉलीवुड में कई तरह की फ़िल्में बनती हैं. कुछ फ़िल्में आपको हंसाती है, कुछ रुलाती हैं, कुछ सोचने पर मजबूर करती हैं तो कुछ ऐसी भी होती हैं जो आपको प्रेरित करती हैं. बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में बनी हैं जो आपको अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापिस दिला सकती हैं.

आइए एक नजर डालते है ऐसी ही 5 फिल्मों पर : -

1. सूरमा

हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म आपको जरुर इंस्पायर करेगी. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह संदीप सिंह के जीवन में मुसीबतें आने के बावजूद भी वह हिम्मत नहीं हारते हैं. वह हर मुश्किल का डटकर सामना करते हैं और फिर सफलता उनके कदम चूमती है. इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने मुख्य भूमिका निभाई है. दिलजीत के अलावा 'सूरमा' में तापसी पन्नू और अंगद बेदी जैसे कलाकार भी अहम रोल में हैं.

2. मसान

यह फिल्म आपको एक बहुत ही आसान प्रश्न का उत्तर देती है - "जिंदगी क्या है ?". हमारे जीवन में ऐसे कई मौके आते हैं जब पूरी तरह से टूट जाते हैं. इस फिल्म से यह संदेश मिलता है कि जिंदगी की रफ्तार भले ही थोड़ी धीमी हो जाए पर जीवन कभी नहीं रुकता है. अपनी लाइफ के हर पड़ाव को पीछने छोड़ने में ही भलाई होती है. फिल्म 'मसान' में विक्की कौशल और ऋचा चड्ढा जैसे सितारों ने अहम भूमिका निभाई है.

3. इकबाल

अगर किसी व्यक्ति में कुछ कर दिखाने की चाह होती है, तो वह अपनी मंजिल हासिल करने में अवश्य सफल होता है. फिल्म 'इकबाल' यही  संदेश देती है. इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और श्रेयस तलपड़े ने अहम भूमिका निभाई है.

4. डियर जिंदगी

आलिया भट्ट और शाहरुख खान की यह फिल्म आज के दौर की फिल्मों से जरा हट कर थी. आजकल युवा अपनी रिलेशनशिप्स प्रॉब्लम्स की वजह से अपना कॉन्फिडेंस खो बैठते हैं और इसका सीधा असर उनकी जिंदगी पर पड़ता है. यह फिल्म आपको खुद से प्यार करना सिखाएगी.

5. सीक्रेट सुपरस्टार

यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो अपना सपना पूरा करना चाहती है लेकिन उसके पिता इस सपने के विरोध में हैं. फिल्म में दिखाया जाता है कि किस तरह सारी कठिनाइयों का सामना कर वह अपनी मंजिल हासिल करती है. फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' में आमिर खान और जायरा वसीम ने अहम भूमिका निभाई है.

Share Now

\