The Family Man 2: सामंथा अक्किनेनी ने बिना स्टंट मैन की मदद के दिया था ये हैरतंगेज सीन, सामने आया शूटिंग का Video
राज और डीके की अमेजन प्राइम सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को दर्शकों से भरपूर प्यार मिलता दिखाई दे रहा है. इस शो ने कई रिकॉर्ड तोड़े और इसे बड़ी सफलता भी हासिल हुई. मनोज बाजपेयी, श्रेया धनवंतरी, सामंथा अक्किनेनी के इस शो ने सभी का ध्यान आकर्षित किया.
The Family Man 2: राज और डीके की अमेजन प्राइम सीरीज 'द फैमिली मैन 2' को दर्शकों से भरपूर प्यार मिलता दिखाई दे रहा है. इस शो ने कई रिकॉर्ड तोड़े और इसे बड़ी सफलता भी हासिल हुई. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), श्रेया धनवंतरी, सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) के इस शो ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. शो में जहां मनोज बाजपेयी, एक्ट्रेस प्रियामणि और अश्लेषा ठाकुर के काम को खूब पसंद किया वहीं शो में सामंथा ने अपने इंटेंस रोल से लोगों को हैरान किया.
आज इस शो के शूटींग का एक वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिला है जिसमें बताया गया कि किस तरह से सामंथा ने बिना किसी स्टंट मैन या बॉडी डबल के कुछ हैरातअंगेज सीन्स को खुद परफॉर्म किया. शो में एनआईए अफसर जेके का किरदार निभानेवाले शारिब हाशमी (Sharbin Hashmi) ने अपने इंस्टाग्राम पर सामंथा का एक वीडियो पोस्ट किया.
इस वीडियो में एक्ट्रेस केवल हार्नेस की प्रोटेक्शन के साथ छत से छलांग लगाती हुई नजर आ रही हैं. शो में ये श्रीकांत तिवारी उर्फ मनोज बाजपेयी और राजी (सामंथा अक्किनेनी) के बीच एक चेस सीन देखने को मिला जिसका ये बिहाइंड द सीन्स वीडियो है.
वीडियो को पोस्ट करते हुए शारिब ने लिखा, "सामंथा अक्किनेनी को अपने खुद के स्टंट्स को करता देखकर हैरान रह गया था. तुम्हें सलाम है सैम." इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी दंग हैं और अभिनेत्री के कम की प्रशंसा कर रहे हैं.