कोलकाता में अम्फान तूफान ने मचाई तबाही, बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट करके मांगी दुआ

कोलकाता में अम्फान तूफान ने चारों ओर तबाही मचा रखी है. कोलकाता में आंधी और तूफान की वजह से जनजीवन धोके में आ चूका है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सभी ने अम्फान तूफान शांत होने के लिए भगवान से दुआ मांग रहे है. बॉलीवुड स्टार्स ने ट्विटर के माध्यम से अपनी सवेंदनाए जताई.

रणवीर शौरी और कारन जौहर (Photo Credits: Instagram)

कोलकाता में अम्फान तूफान ने चारों ओर तबाही मचा रखी है. कोलकाता में आंधी और तूफान की वजह से जनजीवन धोके में आ चूका है. सोशल मीडिया पर इस तूफान ने की हुई तबाही के फोटोज और वीडियो जमकर शेयर हो रहे है. जिस वजह से आम लोगों से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक सभी ने अम्फान तूफान शांत होने के लिए भगवान से दुआ मांग रहे है. बॉलीवुड स्टार्स ने ट्विटर के माध्यम से अपनी सवेंदनाए जताई.

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने ट्वीट कर भगवान से प्रार्थना करते हुए लोगों के लिए दुआ मांगते हुए लिखा,"क्या इस साल में और कुछ बुरा हो सकता है! सुरक्षित रहें बंगाल ... हम सभी आपकी सुरक्षा और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं." यह भी पढ़े: फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में काम कर रहें रणबीर और आलिया के वेतन में हुई कटौती? करण जौहर ने दी ये सफाई

साथ ही बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने भी पीड़ित लोगों की सुरक्षा के लिए दुआ मांगी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा,"सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की"

बॉलीवुड के डायरेक्टर शूजित सिरकार (Shoojit Sircar) ने भी तूफान को लेकर लोगों के प्रति चिंता जताई. साथ ही उन्होंने लोगों के लिए दुआ करते हुए लिखा,"इस तरह की आपत्ती मैंने कभी नहीं देखी. अम्फान सुपर तूफान लेकर आया है. सभी का कम से कम नुकसान हो त्याहीं दुआ करता हूं."

कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में पहले से ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में इस साइक्लोन ने लोगों पर मुसीबत का पहाड़ ही गिरा दिया है.

Share Now

\