फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' की रिलीज से पहले हर्षवर्धन कपूर और तापसी पन्नू इसके प्रचार के लिए बाइक की सवारी करते हुए नजर आए. कलाकारों ने रविवार को अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला और मुंबई के उपनगरों में बाइक की सवारी का लुत्फ उठाया. दोनों सितारे मुंबई की सड़कों पर मौज-मस्ती करते नजर आए. यह हर्षवर्धन कपूर की दूसरी फिल्म है, जहां वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ते हैं और यह पूरा ड्रामा उन्हें आम आदमी से सुपरहीरो बना देता है.
फिल्म को मुंबई और उसके आसपास के कुछ स्थानों पर फिल्माया गया है. इन इलाकों को आज से पहले बड़े पर्दे पर कभी नहीं दिखाया गया.
'भावेश जोशी सुपरहीरो' का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है. इस फिल्म में हर्षवर्धन कपूर के कजिन अर्जुन कपूर ने गेस्ट अपीयरेंस दी है. उन्होंने फिल्म के एक प्रमोशनल गीत 'चुम्मे में च्यवनप्राश' में डांस किया है. यह फिल्म 1 जून, 2018 को रिलीज़ होगी. इस फिल्म का सामना करीना कपूर और सोनम कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से होगा. 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी अहम भूमिका में हैं.













QuickLY