Tanhaji Vs Chhapaak Box Office Collection Day 1 Early Estimates: कमाई के मामले में अजय देवगन से काफी पीछे छूट गई दीपिका पादुकोण, जानिए दोनों फिल्मों ने कितने कमाए
पहले दिन कमाई के मामले में दीपिका पादुकोण अजय देवगन से काफी पीछे चल रही हैं.
बॉक्स ऑफिस पर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की छपाक (Chhapaak) और अजय देवगन (Ajay Devgn) की तानाजी (Tanaji) रिलीज हुई हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में अच्छा जोश देखने को मिल रहा हैं. 10 जनवरी को थियेटर्स में रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा सामने आ चुका है जो एक प्रारंभिक अनुमान हैं. इस आंकड़े की माने तो तानाजी के सामने छपाक की कमाई काफी पीछे रह गई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office India) के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म तानाजी को देखने के लिए दर्शकों में गजब का जोश दिखा जिसके चलते फिल्म ने पहले 16 करोड़ की कमाई कर ली है. जबकि दीपिका पादुकोण की छपाक महज 5 करोड़ ही कमा पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म तानाजी को महाराष्ट्र के साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में भी दर्शकों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. जबकि छपाक ऑडियंस को अभी उतनी तेजी से नहीं खिंच पा रही है.
दरअसल जब से दीपिका पादुकोण ने JNU छात्रों से मुलाकात की है तभी से उनकी फिल्म छपाक को लेकर एक वर्ग विरोध कर रहा है. सोशल मीडिया पर छपाक को बॉयकाट से लेकर लीक करने तक की धमकी दी जा रही थी. ऐसे में पहले दिन की कमाई का जो आंकड़ा सामने आ रहा है वो दोनों फिल्मों के बीच एक बड़ा अंतर दिखा रहा है. यह भी पढ़े: दीपिका पादुकोण पर बरसी स्मृति ईरानी, कहा- वो देश के टुकड़े चाहने वालों के साथ जाकर खड़ी हुईं
वेल अभी फाइनल रिपोर्ट्स आने के बाद ही पता चलेगा कि दोनों फिल्मों ने पहले दिन कितने कमाए. लेकिन प्रारंभिक अनुमान में तो अजय देवगन की तानाजी दीपिका की छपाक पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है.