तापसी पन्नू ने निर्देशक अनुभव सिन्हा को यकीन करना सिखाने के लिए किया शुक्रिया अदा
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने जिन फिल्मों में काम किया है उन पर उन्हें यकीन करना सिखाने के लिए निर्देशक अनुभव सिन्हा का शुक्रिया अदा किया है. फिलहाल तापसी को अपनी अगली फिल्म 'सांड की आंख' के रिलीज होने का इंतजार है जो बुजुर्ग शॉर्प शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी की जिंदगी पर आधारित है.
मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने जिन फिल्मों में काम किया है उन पर उन्हें यकीन करना सिखाने के लिए निर्देशक अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) का शुक्रिया अदा किया है. रविवार को उनकी फिल्म 'मुल्क' (Mulk) को रिलीज हुए एक साल पूरे हो गए, इस मौके पर तापसी ने फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा को धन्यवाद दिया.
तापसी ने लिखा, "'मुल्क' का एक साल. मुझे मेरे चुनावों पर विश्वास करना सिखाने के लिए अनुभव सिन्हा आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. अब चलें अगले मुकाम की तरफ." 'मुल्क' में तापसी संग ऋषि कपूर, प्रतीक बब्बर और रजत कपूर जैसे कलाकार भी थे.
यह भी पढ़ें : Taapsee Pannu Birthday: सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी हैं तापसी पन्नू, जानें कुछ और दिलचस्प बातें
फिलहाल तापसी को अपनी अगली फिल्म 'सांड की आंख' के रिलीज होने का इंतजार है जो बुजुर्ग शॉर्प शूटर्स चंद्रो और प्रकाशी की जिंदगी पर आधारित है.