तापसी पन्नू ने किया खुलासा, थिएटर में दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए इस बात का रखती हैं खास खयाल
अभिनेत्री तापसी पन्नू अपने काम की ओर दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए कहानी को अहम मानती हैं। उन्होंने कहा कि वह इतनी बड़ी स्टार नहीं है कि दर्शक उनके नाम से ही थिएटरों में उमड़ पड़ें।
मुंबई: अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपने काम की ओर दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए कहानी को अहम मानती हैं. उन्होंने कहा कि वह इतनी बड़ी स्टार नहीं है कि दर्शक उनके नाम से ही थिएटरों में उमड़ पड़ें. तापसी की फिल्म चाहे ‘‘नाम शबाना’’ (Naam Shabana) हो, ‘‘पिंक’’ (Pink), ‘‘मुल्क’’ (Mulk) या हाल में रिलीज ‘‘बदला’’ (Badla) हो, इनके संवादों ने इन फिल्मों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.
अभिनेत्री ने कहा कि दर्शकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया ने एक कलाकार के तौर पर उनके आत्मविश्वास को मजबूत किया. तापसी ने पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं ऐसी इंसान हूं जिसके बारे में लोग मेरी फिल्मों के जरिए धीरे-धीरे एक छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं."
यह भी पढ़ें: तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर गांव में थाप रही हैं गोबर, जानें वजह
"मैं धीरे-धीरे दर्शकों का विश्वास हासिल करने की कोशिश कर रही हूं. जिस दिन विश्वास हासिल कर लूंगी तो मैं उम्मीद कर सकती हूं कि मेरी फिल्में रिलीज से पहले भी चर्चा में आएंगी. फिलहाल तो मुझे कहानी पर निर्भर रहना होगा.’’