बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) को लेकर दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे करते हुए आदित्य चोपड़ा, करण जौहर (Karan Johar) समेत बॉलीवुड गैंग पर आरोप लगाया है. कंगना ने बताया कि किस तरह से उनके नेपोटिज्म (Nepotism) कमेंट के चलते करण उनका करियर खत्म करने में जुटे थे. अपने इंटरव्यू में उन्होंने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और स्वरा भास्कर को बी-ग्रेड एक्ट्रेस (B Grade Actress) बताते हुए कहा कि करण इन जरूरतमंद बाहरी एक्ट्रेसेस को आगे करके मुझे गलत साबित करने की कोशिश करते हैं.
अब कंगना के बी-ग्रेड एक्ट्रेस कमेंट पर तापसी पन्नू ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कंगना पर तंज कसते हुए ट्विटर पर लिखा, "10वीं और 12वीं के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है! हमारे ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशियल है?अभी तक तो नंबर सिस्टम पर वैल्यू डिसाइड होती थी ना?
Maine suna class 12th n 10th ke result ke baad humaara result bhi aa gaya hai! Humaara grade system ab official hai ? Abhi tak toh number system pe value decide hoti thi na 🤔 #MaLifeMaRulesMaShitMaPot
— taapsee pannu (@taapsee) July 19, 2020
दरअसल, कंगना ने रिपब्लिक टीवी को दिए अपने बयान में कहा था, "तापसी पन्नी और स्वरा भास्कर जैसी एक्ट्रेस आकर ये साबित करने की कोशिश करती हैं कि सिर्फ कंगना को ही करण से प्रॉब्लम है. अगर आप करण जौहर को सही मानती हो तो आप बी-ग्रेड एक्ट्रेस क्यों हो? तुम दोनों तो आलिया भट्ट और अनन्या पांडे से भी बेहतरीन अभिनेत्री हो फिर तुम्हें काम क्यों नहीं मिलता? आप लोगों को होना अपने आप में ही भाई-भतीजावाद का सबूत है.
गौरतलब है कि कंगना रनौत को भी मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत केस में अपना बयान दर्ज कराने के लिए समन भेजा था लेकिन अपने होमटाउन मनाली में होने के चलते वो अपना स्टेटमेंट नहीं दे पाई हैं.