अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने आपबीती बताने वाली महिलओं की सराहना की
स्वरा भास्कर (Photo credits: Facebook/Hindi biography)

नई दिल्ली: अभिनेत्री स्वरा भास्कर खुश हैं कि यौन उत्पीड़न झेल चुकी महिलाएं आगे आ रही हैं और हिम्मत के साथ आपबीती बयां कर रही हैं. भारत में चल रहे 'मीटू' अभियान के बारे में विचार पूछने पर स्वरा ने कहा, "इस पर बहुत बात हो चुकी है.

मैंने अपना समर्थन ट्वीट कर दे दिया था. मुझे लगता है कि 'मीटू' अभियान भारत में बहुत समय से लंबित पड़ा था और अच्छा है कि यह आखिरकार सामने आया. यह भी पढ़े- #Meetoo कैंपेन के समर्थन में सीरियल किसर इमरान हाश्मी ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

उन्होंने कहा, "मैं उन सभी महिलाओं की प्रशंसा करती हूं, जिन्होंने अपनी जिंदगी को फिर से जिया है और अपने नाम के साथ आपबीती लोगों तक पहुंचाई है." स्वरा ने जोर देकर कहा कि उनकी बात सुनी जानी चाहिए. उन्होंने कहा, "हम सभी को सुनना चाहिए..मैं सिर्फ बॉलीवुड की बात नहीं कर रही हूं, मैं सभी कार्यस्थलों के बारे में बात कर रही हूं."