कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भले ही देशभर के कई जगहों पर लॉकडाउन (Lockdown) अब भी जारी है ऐसे में लोग भी अब इस जीवन शैली को अपनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अब खबर आई है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) के घर पर जश्न का माहोल है. एक्ट्रेस के परिवार के बेहद खास सदस्य की शादी है और इसके चलते पूरा परिवार साथ मिलकर एन्जॉय कर रहा है. स्वरा ने बताया कि उनके मामा की शादी है और इसके चलते घर में खुशियों का माहोल है.
स्वरा ने बताया कि उनके मामा ने अपनी कॉलेज की दोस्त के साथ प्रेम विवाह कर लिया है. शादी समरोह घर पर रखी गई जहां सिर्फ परिवार के सदस्य मौजूद थे.
स्वरा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटोज में देखा गया कि वो साड़ी पहनी हुईं हाथ में मेहंदी लगाई हुईं जश्न के माहोल में डूबी हुई हैं.
स्वरा ने मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के इस समय में किस तरह से इन्होंने सेलिब्रेट किया.
स्वरा द्वारा शेयर की गई फोटोज में देखा गया जा सकता है कि उनका घर खूबसूरती से सजा हुआ काफी चकाचौंध नजर आ रहा है. बात करें वर्कफ्रंट की तो स्वरा हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'रसभरी' (Rasbhari) में नजर आईं थी जिसे लेकर वो काफी चर्चा में भी हैं.