Suttabaazi: सुष्मिता सेन की बेटी रिनी करने जा रही हैं बॉलीवुड में डेब्यू, फिल्म सुट्टाबाजी में आएंगी नजर
रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कहानी एक ऐसे परिवार की होगी जो लॉकडाउन के चलते काफी परेशान हैं. फिल्म में रिनी का किरदार एक बिगडैल बच्ची का होगा.
बॉलीवुड में स्टारकिड्स आए दिन अपनी किस्मत आजमाते रहते हैं. लेकिन जनता उसी को अपने दिल में बसाती है जिसमें हुनर नजर आता है. यही वजह है कि इन स्टारकिड्स में से बेहद कम लोग ही इंडस्ट्री में अपनी जगह बना पाते हैं. ऐसे में अब एक और बॉलीवुड किड्स अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. हम बात कर रहें हैं टैलेंटेड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की बेटी रिनी की. 21 साल की रिनी भी बाकी स्टारकिड्स की तरह इस एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने निकल पड़ी हैं. उनकी पहली फिल्म होगी सुट्टाबाज. जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है. सेट से उसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई है.
फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल्स तो सामने नहीं ये है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कहानी एक ऐसे परिवार की होगी जो लॉकडाउन के चलते काफी परेशान हैं. फिल्म में रिनी का किरदार एक बिगडैल बच्ची का होगा. इस फिल्म को कबीर खुराना डायरेक्ट करने जा रहे हैं. जबकि कोमल छाबड़िया और राहुल वोहरा भी फिल्म में अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे. ये फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. रिनी काफी समय से एक्टिंग की ट्रेनिंग लेती रही हैं.
सुष्मिता सेन भी एक लंबे समय के बाद वेब सीरीज आर्या से नजर आई थी. डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुए इस शो को सभी ने काफी पसंद किया था.