नोरा फतेही के 'दिलबर दिलबर' सॉन्ग पर सुष्मिता सेन का बड़ा बयान, कहा - नोरा की परफॉर्मेंस लाजवाब लेकिन...

नोरा फतेही का आइटम नंबर 'दिलबर दिलबर' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. यह गाना सन 1999 में आई फिल्म 'सिर्फ तुम' के गीत 'दिलबर' का रिक्रिएटेड वर्जन है. इसके ओरिजिनल वर्जन को सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था.

नोरा फतेही के 'दिलबर दिलबर' सॉन्ग पर सुष्मिता सेन का बड़ा बयान, कहा - नोरा की परफॉर्मेंस लाजवाब लेकिन...
नोरा फतेही और सुष्मिता सेन (Photo Credits : Youtube and Instagram)

नोरा फतेही का आइटम नंबर 'दिलबर दिलबर' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. दर्शकों ने इस गाने में नोरा के हॉट अंदाज जो खूब पसंद किया था. साथ ही नोरा का बेली डांस भी लोगों को काफी अच्छा लगा था. यह गाना सन 1999 में आई फिल्म 'सिर्फ तुम' के गीत 'दिलबर' का रिक्रिएटेड वर्जन है. इसके ओरिजिनल वर्जन को सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था. उस वक्त भी यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था. जब इसका नया वर्जन रिलीज किया गया, तब इन दोनों गानों की तुलना की जा रही थी. लोगों को इंतजार था कि कब सुष्मिता सेन का इस गाने पर रिएक्शन आएगा.

अब सुष्मिता सेन ने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि, "नोरा ने इस गाने में बहुत शानदार परफॉर्मेंस दी है और मुझे इस गाने की पहली दो लाइन्स काफी पसंद है. रीमिक्स भी काफी अच्छा है. नोरा ने काफी अच्छा काम किया है लेकिन मुझे अभी भी इसका ओरिजिनल वर्जन ज्यादा पसंद है."

आपको बता दें कि 'दिलबर दिलबर' फिल्म 'सत्यमेव जयते' का गाना है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, आयशा शर्मा और मनोज बाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई है. नोरा इस फिल्म में सिर्फ इस गाने के लिए ही हैं. 15 अगस्त को यह फिल्म रिलीज हुई थी.

इस आइटम नंबर के अलावा फिल्म 'स्त्री' में भी नोरा फतेही का एक आइटम सॉन्ग है. इस गाने का नाम 'कमरिया' है. लोगों इस गाने को भी खूब पसंद कर रहे हैं.


संबंधित खबरें

Kareena Kapoor Greece Vacation: करीना कपूर ने ग्रीस में किया 'लुंगी डांस', वेकेशन की मस्तीभरी तस्वीरें देख फैंस बोले- स्टाइल क्वीन (View Pics)

Dhurandhar Set Video Leak: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' के सेट से वीडियो वायरल, पाकिस्तान झंडे को देखकर कंफ्यूज हुए लोग (Watch Video)

Nikita Roy Review: सोनाक्षी सिन्हा और परेश रावल की 'निकिता रॉय' में है डर और रहस्य का ऐसा खेल जो सोचने पर कर दे मजबूर!

Tanvi The Great Review: एक अहम कहानी लेकिन अधूरी रह गई कोशिश, शुभांगी दत्त की एक्टिंग छूती है दिल!

\