नोरा फतेही का आइटम नंबर 'दिलबर दिलबर' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. दर्शकों ने इस गाने में नोरा के हॉट अंदाज जो खूब पसंद किया था. साथ ही नोरा का बेली डांस भी लोगों को काफी अच्छा लगा था. यह गाना सन 1999 में आई फिल्म 'सिर्फ तुम' के गीत 'दिलबर' का रिक्रिएटेड वर्जन है. इसके ओरिजिनल वर्जन को सुष्मिता सेन पर फिल्माया गया था. उस वक्त भी यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था. जब इसका नया वर्जन रिलीज किया गया, तब इन दोनों गानों की तुलना की जा रही थी. लोगों को इंतजार था कि कब सुष्मिता सेन का इस गाने पर रिएक्शन आएगा.
अब सुष्मिता सेन ने इस गाने के बारे में बात करते हुए कहा कि, "नोरा ने इस गाने में बहुत शानदार परफॉर्मेंस दी है और मुझे इस गाने की पहली दो लाइन्स काफी पसंद है. रीमिक्स भी काफी अच्छा है. नोरा ने काफी अच्छा काम किया है लेकिन मुझे अभी भी इसका ओरिजिनल वर्जन ज्यादा पसंद है."
आपको बता दें कि 'दिलबर दिलबर' फिल्म 'सत्यमेव जयते' का गाना है. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, आयशा शर्मा और मनोज बाजपेयी ने मुख्य भूमिका निभाई है. नोरा इस फिल्म में सिर्फ इस गाने के लिए ही हैं. 15 अगस्त को यह फिल्म रिलीज हुई थी.
इस आइटम नंबर के अलावा फिल्म 'स्त्री' में भी नोरा फतेही का एक आइटम सॉन्ग है. इस गाने का नाम 'कमरिया' है. लोगों इस गाने को भी खूब पसंद कर रहे हैं.