सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओ. पी. सिंह ने मुझे रिया चक्रवर्ती पर दबाव बनाने को कहा था : डीसीपी दहिया
सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के जीजा एवं भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी ने उन्हें अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को पुलिस थाने बुलाने और उस पर दबाव बनाने को कहा था. पुलिस उपायुक्त परमजीत सिंह दहिया (Paramjit Singh Dahiya) ने एक टीवी चैनल को बताया कि राजपूत के जीजा एवं हरियाणा के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ओ. पी. सिंह (O. P. Singh) ने इस साल फरवरी में उनसे यह अनुरोध किया था.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (34) उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे. दहिया ने कहा, ‘‘ सिंह ने मुझे रिया चक्रवर्ती को अनौपचारिक तरीके से पुलिस थाने में बुलाने और उस पर दबाव बनाने को कहा था.’’ दहिया एक अप्रैल तक बांद्रा के जोनल पुलिस प्रमुख थे. दहिया ने कहा कि सिंह ने उन्हें कहा था कि राजपूत के परिवार को लगता है कि रिया अभिनेता को ‘‘नियंत्रित’’ कर रही है और वह उसे अभिनेता की जिंदगी से बाहर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अभिनेता के परिवार ने कोई लिखित शिकायत नहीं की थी. ओ. पी. सिंह ने 18 और 25 फरवरी को व्हाट्सएप पर संदेश भेज अनौपचारिक तौर पर अनुरोध किया था. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले की सीबीआई जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में 2 जनहित याचिकाएं 

डीसीपी ने कहा कि सिंह पांच फरवरी को मुम्बई आए थे और उनसे राजपूत को उनके मुंबई में होने की जानकारी देने को कहा. उन्होंने मिरांडा नाम के एक व्यक्ति को बिना किसी शिकायत या जांच के पुलिस हिरासत में रखने का अनुरोध भी किया था. डीसीपी ने कहा कि उन्होंने सिंह से ‘‘विनम्रता एवं दृढ़ता’’ से कहा कि उनके लिए किसी को पुलिस थाने बुलाना और उसे हिरासत में रखना मुमकिन नहीं है क्योंकि यह कार्यप्रणाली के विरुद्ध है. दहिया ने कहा कि उन्होंने सिंह से शिकायत दर्ज करने को कहा था ताकि मामले की जांच की जा सके. उन्होंने कहा कि इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की गई. यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Death Case: महाराष्ट्र के लॉ स्टूडेंट ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI और NIA जांच की मांग की

 

View this post on Instagram

 

See this video ... He is sushant's dad ....he is saying that they informed mumbai police that his life is in danger on 25th feb ..i will post that converstion in other post ... @narendramodi @cmomaharashtra_ @amitshahofficial @manojtiwari.mp @roopaganguly @shekhusuman @payalrohatgi @hindustanibhau @team_kangana_ranaut @mahi7781 @_mallika_singh @opsingh123 @kksingh993366 @lokhandeankita @ishkaransinghbhandari @drswamy39 @nasdaily @arnab.r.goswami @saahil_choudhary @pewdiepie @zeenews @filmygyan @fifafoozofficial @mamta.kale1 @sonunigamofficial @aljazeeraenglish @abpnewstv @zee24kalak . . #justiceforsushantsinghrajputforum #sushantsinghrajput #sushantsinghrajputforever #cbiinvestigationforsushant #pmdojusticeforsushant #uddavresignorcbi4ssr #nocbinovote #candle4ssr

A post shared by _justice_for_sushant__ (@_justice_for_sushant__) on

राजपूत के पिता के. के. सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था उन्होंने 25 फरवरी को मुम्बई पुलिस को आगाह किया था कि उनके बेटे की जान को खतरा है. मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह ने सोमवार को कहा था कि परिवार ने पूछताछ के दौरान कोई संदेह व्यक्त नहीं किया था. शहर की पुलिस ने 16 जून को परिवार के बयान दर्ज किए थे. उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने तब कोई संदेह व्यक्त नहीं किया था और जांच में कोताही की कोई शिकायत भी नहीं की थी.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)